इंदौर । देश के जैन पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं स्टार मैगजीन के प्रधान संपादक व टीवी कलाकार हार्दिक हुंडिया 20 जून को दोपहर 1:30 बजे एक दिवसीय संक्षिप्त प्रवास पर विमान द्वारा मुंबई से इंदौर आएंगे। वे यहां दोपहर 2:00 बजे होटल कृष्णा रेसिडेंसी शिक्षक नगर गुरुकृपा हॉस्पिटल के पास नगर के जैन पत्रकारों और आईजा के सदस्यों की बैठक को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात आप संध्या 6:00 बजे जैन तीर्थ मोहनखेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।
आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया का इंदौर आगमन
Published : June 20, 2022 11:32 AM IST