Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आदिवासी हिन्दू नहीं है वह प्रकृति पूजक है- डॉ वेलाराम घोघरा

Reported By : Kaluram Malviya
Published : August 4, 2021 1:27 PM IST

आदिवासी हिन्दू नहीं है वह प्रकृति पूजक है- डॉ वेलाराम घोघरा

डूंगरपुर । ट्राइबल पार्टी ने आदिवासियों को वोट बैंक समझकर राजनीति करने वाली कांग्रेस व भाजपा दोनो पार्टियों को आड़े हाथो लिया है | भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने मंगलवार को डूंगरपुर सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टियो पर निशाना साधा | उन्होंने कहा की आजादी के बाद से दोनों पार्टिया अपने फायदे के लिए आदिवासियों का उपयोग करते आई है जबकि उनके उत्थान के लिए कुछ नही किया | दोनों पार्टियों की सरकार रहते आदिवासियों के लिए कई कानून तो बनाए गए लेकिन वे कानून कागजो तक सिमट कर राह गए और धरातल पर लागु नहीं होने से आदिवासियों को उनका लाभ नहीं मिला | वही आदिवासी हिन्दू है की नहीं के सवाल पर डॉ वेलाराम घोघरा ने कहा की आदिवासी हिन्दू नहीं है वह प्रकृति पूजक है| लेकिन इस मुद्दे पर भी भाजपा व कांग्रेस के नेता राजनीति करते हुए आदिवासियों को बरगलाने का काम कर रहे है | वही घोघरा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा की पिछले वर्ष कांग्रेस सरकार जब संकट में थी तब बीटीपी ने उनका समर्थन कर सरकार बचाई थी और बीटीपी ने सरकार के समक्ष 17 सूत्रीय मांगे भी रखी थी लेकिन सरकार की ओर से उस मांग पत्र में से एक भी मांग आज तक पूरी नहीं हुई है | बीटीपी ने उन मांगो को सरकार से पूरा करने की मांग की है |

Related posts

भगवान महावीर स्वामी का मनाया जन्म कल्याणक पर्व

प्रकाश चंद्र लसाडिया तहसील उपाध्यक्ष नियुक्त

Padmavat Media

सलूम्बर जिले में 78वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

Padmavat Media
error: Content is protected !!