Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

एम०आर०एफ० सेन्टरों से संबंधित निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जायेः-जिलाधिकारी

 

हरदोई – स्ट्रीट लाइट से संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण किये जायेः-अविनाश कुमार

जिलाधिकारी ने पी०एम० स्वनिधि योजना का लक्ष्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए

हरदोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिले के समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ नगर पंचायतों एवं नगर पालिकाओं में कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वकर निर्धारण, एम०आर०एफ० सेंटरों, नगरीय स्ट्रीट लाइटों, अपशिष्ट प्रबंधन, अतिक्रमित भूमि से कब्जा हटाने की कार्रवाई, अस्थायी गौशालाओ प्रगति, पी०एम० स्वनिधि योजना और वार्डवार वसूली आदि की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि एम०आर०एफ० सेन्टरों से संबंधित निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूरी करते हुए आगे का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने नगर पंचायतो एवं नगर पालिका में स्ट्रीट लाइट से संबंधित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित समस्त खरीद प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश प्लास्टिक और अन्य जीव अनाशित कूड़ा-कचरा (विनियमन) अधिनियम 2000 के अंतर्गत प्रतिबंधित वस्तुओं के उपयोग के विरुद्ध कार्रवाई में ढील न दी जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में सरकारी कब्जे वाली भूमि का शीघ्र चिन्हांकन करते हुए उपजिलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आगे की कार्रवाई की जाए। इस संबंध में उन्होंने अगली बैठक में कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारियों ने जिलाधिकारी के समक्ष 14वें वित्त आयोग से निकायों में उपलब्ध धनराशि का विवरण प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने शहरी गौशालाओं की समीक्षा की। पी०एम० स्वनिधि योजना का लक्ष्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार नगर पंचायतों एवं नगर पालिका के समस्त अधिशासी अधिकारी, आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मजाक से इतना नाराज हुआ कि रिश्तेदार की कर दी हत्या, हाथ बांधकर शव को नाले में फेंका

Padmavat Media

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के उदयपुर जिला के सूचना प्रकोष्ठ के सदस्य बने अरविन्द औदिच्य 

Padmavat Media

विश्व रक्तदाता दिवस पर करीब 80 समाजसेवी संस्थाओं का हुआ सम्मान 

Padmavat Media
error: Content is protected !!