Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चिन्तन करने की आवश्यकता है – डाॅक्टर परमार

कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चिन्तन करने की आवश्यकता है – डाॅक्टर परमार

नव नियुक्त उपाध्यक्ष हीरालाल दरंगी एवं अध्यक्ष कचरुलाल चौधरी का ऋषभदेव में भव्य स्वागत किया
खेरवाड़ा । वर्तमान विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए चिन्तन करने की आवश्यकता हैं। डाॅक्टर परमार मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हीरालाल दरंगी, देहात जिला कांग्रेस उदयपुर अध्यक्ष श्री कचरुलाल चौधरी का ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय ऋषभदेव में विधान सभा स्तरीय स्वागत एवं अभिनन्द समारोह में अध्यक्ष पद से समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करने की जिम्मेदारी प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता की है। हमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कचरुलाल चौधरी खेरवाडा विधान सभा क्षेत्र के रहने वाले है तथा जमीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष बनना हमारे लिए गर्व की बात है।हमें विश्वास है कि देहात जिला कांग्रेस कमेटी उदयपुर अब नये उर्जा के साथ कार्य करेगी तथा जिले में कांग्रेस विधान सभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करेगी। दरंगी व चौधरी का ऋषभदेव ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर विधायक डाक्टर परमार के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाजा बजाकर व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। समारोह के मुख्य अतिथि नवनियुक्त उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरुलाल चौधरी नेआभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाईकमान ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करुंगा तथा हर कार्यकर्ता का सम्मान करूँगा व जिले में कांग्रेस को मजबूत करूँगा । उन्होंने विधायक डाक्टर परमार के प्रति आभार व्यक्त किया कि इनके आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचा हूँ। स्वागत समारोह को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त उपाध्यक्ष हीरालाल दरंगी ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने उपाध्यक्ष हीरालाल दरंगी, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी का माला, साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया। समारोह की अध्यक्षता विधायक डाक्टर दयाराम परमार, मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष कचरुलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव अध्यक्ष रुपलाल मीणा, पंचायत समिति ऋषभदेव की प्रधान केशर देवी मीणा, नगरपालिका ऋषभदेव अध्यक्ष मनीष मीणा, युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष रवि भावा, जिला परिषद सदस्य सविता मीणा, विजय राम कलासुआ थे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रुपलाल मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऋषभदेव ब्लॉक एवं खेरवाडा ब्लॉक में कांग्रेस विधायक डाक्टर दयाराम परमार के नेतृत्व में मजबूत है और आने वाले विधान सभा चुनाव में विधायक डाक्टर दयाराम परमार को भारीमतों से जिताकर पुनःविधान सभा में भेजेगे । ब्लॉक कमेटी खेरवाडा एवं ब्लॉक कमेटी ऋषभदेव के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा ब्लॉक कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों पदाधिकारियों ने अध्यक्ष कचरुलाल चौधरी, उपाध्यक्ष हीरालाल दरंगी का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया।

Related posts

पुष्कर वसीटा को जिला मंत्री पद पर नियुक्त

Padmavat Media

वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024

श्री गोऋषि दत्त शरणानंद जी महाराज द्वारा श्री गौ योगेश्वर संस्थान का पोस्टर विमोचन

Padmavat Media
error: Content is protected !!