झल्लारा 28/6/2023 ब्लाॅक के समोडा, राजपुरा, नौखली एवं सोहनपुरा गांव के किसानो के द्वारा किसान संगठन बोर्ड की त्रैमासिक बैठक मे प्रमाणित सोयाबिन के बीज की मांग को देखते हुए आज उक्त गांवो के किसानो को राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के सहयोग से चल रहे “गातोडजी एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड” के अन्तर्गत प्रमाणित बीज उपलब्ध करवाया गया।
इस दौरान गातोडजी एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी के सीईओ रवि जोशी, डायरेक्टर नानालाल ,भुरालाल एवं गायत्री सेवा संस्थान के सचिव सुभाष जोशी आदि उपस्थित रहे ।
गातोडजी एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के अन्तर्गत किसानो को बीज वितरण
Published : June 28, 2023 3:37 PM IST