Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़नई दिल्लीराज्य

गूगल मैपिंग व जिप नेट से लापता लड़कियाें को ढूंढा, नौकरी की तलाश में पहुंच गई थीं अमृतसर

Reported By : Padmavat Media
Published : July 24, 2021 8:23 PM IST
गूगल मैपिंग और जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क की मदद से ऑपरेशन मिलाप टीम ने श्रीनगर एयरपोर्ट के पास दो में से एक लापता लड़की के मोबाइल नंबर का पता लगाया. टीम मौके पर पहुंची तो उनकी मोबाइल लोकेशन अमृतसर, पंजाब में तब्दील हो गयी. तुरंत, टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई. टीम ने अमृतसर से लड़कियों का सुरक्षित पता लगाने में सफलता हासिल की.

नई दिल्ली. दिल्ली में आए दिन लापता बच्चों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली पुलिस भी इन बच्चों की तलाश में पुरजोर कोशिश में जुटी रहती है. दिल्ली पुलिस के साउथ ईस्ट जिला पुलिस की ऑपरेशन मिलाप टीम ने अब ऐसी दो लड़कियों को उनके परिजनों से मिलाया है जोकि 19 जुलाई से लापता थीं.

इन दोनों लापता लड़कियों को ऑपरेशन मिलाप टीम ने अमृतसर से ढूंढ निकाला है दोनों की उम्र 15 साल और दोनों लड़कियां नाबालिक है जिनकी उम्र 15 और 17 साल है.

साउथ ईस्ट जिला डीसीपी आरपी मीणा ने बताया किलापता बच्चों के मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए एक समर्पित टीम बनाई गई जिसमें एएसआई सतेंद्र, एएसआई लायक अली, महिला प्रधान सिपाही  रीना,  सिपाही मनीष, सिपाही सज्जन व सिपाही मनोज शामिल थे. एसएचओ/सरिता विहार के नेतृत्व में टीम ने दो लापता लड़कियों का पता लगाया और उन्हें उनके परिवार से पुन: मिला दिया.

डीसीपी के मुताबिक 19 जुलाई को थाना सरिता विहार में क्रमश: 15 वर्ष एवं 17 वर्ष की दो बालिकाओं के गुम होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. थाना सरिता विहार में प्राथमिकी संख्या 264/2021 धारा 363 आईपीसी दर्ज की गई और लापता लड़कियों की तलाश शुरू की गई.

टीम ने कार्य के संचालन में गुप्त मुखबिरों को शामिल किया. पास में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और लापता लड़कियों के मोबाइल नंबरों की निगरानी की गई. कई संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क नंबरों पर भी नजर रखी गई. आखिर गूगल मैपिंग (Goggle Mapping) और जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क (ZIP Net) की मदद से टीम ने श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) के पास एक लापता लड़की के मोबाइल नंबर का पता लगाया. टीम मौके पर पहुंची.

इस बीच, उनकी मोबाइल लोकेशन अमृतसर, पंजाब में तब्दील हो गयी. तुरंत, टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई. टीम को आखिर सफलता हाथ लगी. टीम ने पूरी कोशिश करने के बाद पंजाब के अमृतसर से लड़कियों का सुरक्षित पता लगाने में सफलता हासिल की. जांच करने पर, लड़कियों ने खुलासा किया कि वे गरीब पृष्ठभूमि के कारण अपने मूल स्थान को छोड़कर निजी नौकरी की तलाश में श्रीनगर और फिर अमृतसर चली गईं थीं.

Related posts

डूंगरपुर से अहमदाबाद के लिए डेमू ट्रेन हुई चालू, रेल यात्रियों के खुश खबर,25 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

Padmavat Media

करोड़ों रुपये के ‘कौशल विकास’ मामले की जांच पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू तक पहुंची

Padmavat Media

गंगा समग्र द्वारा रिवरफ्रंट में साबरमती नदी आरती का भव्य आयोजन, विशाल संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित ….

Padmavat Media
error: Content is protected !!