गोवंशों को लंपी से बचाने के लिए उदयपुर में समाज सेवक हर रोज बना रहे 40 किलो औषधीय लड्डू
उदयपुर । उदयपुर में कई समाज सेवकों द्वारा हर रोज बना रहे 40 किलो औषधीय लड्डू। गौ माता, गौ सेवा के अंतर्गत जो गायों में लिंपी वायरस से बचानें हेतु गायों को दवाई युक्त लड्डू खिलायें जा रहे हैं।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़ के उप महामंत्री ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उदयपुर शहर के कई सड़कों पर आवारा गायों को दवाई युक्त लड्डू रोजाना खिलाएं जा रहे। इस मौके पर समाज सेवक हितेश कुमावत खुशाल, अमन, विशाल, आशीष, अभिषेक, राहुल उपस्थित थे।