Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

गोवर्धन 12 वी मे अच्छे अंक लाने पर सम्मान करने को खुद जयसमंद प्रधान व सरपंच संघ अध्यक्ष गये – सरसिया गोवर्धन के बस्ती में

गोवर्धन 12 वी मे अच्छे अंक लाने पर सम्मान करने को खुद जयसमंद प्रधान व सरपंच संघ अध्यक्ष गये – सरसिया गोवर्धन के बस्ती में

उदयपुर जिले के जयसमंद पंचायत समिति के प्रधान गंगाराम मीणा व सरपंच संघ अध्यक्ष किशन लाल मीणा ने क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे उठाने के लिए व अन्य स्कूली छात्राओं को प्रेरित करने के लिए अनूठी पहल की है दरअसल( सरसिया) के कालापायरा बस स्टैंड निवासी गोर्वधन कालबेलिया जिसके पिता भगा जी कालबेलिया माता ज्योति ने अपने बेटे को आगे बढ़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी इसका फल यहां मिला कि उनका बेटा बारहवीं में कला वर्ग में 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए गोर्वधन ने उच्च माध्यमिक विद्यालय केजड़ का नाम रोशन किया व सरसिया के कालबेलिया समाज का भी नाम रोशन किया अच्छे अंक मिलने के बाद पंचायत समिति जयसमंद का भी नाम रोशन किया जिस पर खुद प्रधान गंगाराम जी मीणा ,सरपंच संघ अध्यक्ष किशन लाल मीणा ने प्रतिभाओं को बधाई देने के लिए गौर्वधन के घर पहुंचे गोर्वधन कालबेलिया परिवार की आर्थिक तंगी हाल में भी संघर्ष कर पूरे स्कूल का नाम रोशन किया सरपंच संघ के अध्यक्ष किशन लाल मीणा ने बताया कि हमें गर्व होता है कि प्रतिभाओं को यही सही मार्गदर्शन मिल जाए तो उसका बेड़ा पार हो सकता है आज इस छात्र की वजह से हमें गर्व है कि टापरो में भी प्रतिभाएं निकलती है जयसमन्द पंचायत समिति के प्रधान गंगा रामजी मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष किशन लाल जी मीणा, जिला परिषद सदस्य मंगली देवी, पूरी टीम द्वारा गोर्वधन कालबेलिया के घर जाकर परिवार के साथ पगड़ी सॉल उपरणा ओढाकर के सम्मान किया आगे कॉलेज में भी पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया

Related posts

अनामिका जैन अंबर के पति कवि सौरभ जैन को धमकी, अगली बार पत्थर नहीं गोली आएगी

Padmavat Media

क्षत्रिय घांची समाज द्वारा उप खंड अधिकारी को दिया ज्ञापन 

Padmavat Media

पंजाब : कांग्रेस में अंतरकलह, आज राहुल व प्रियंका से मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

Padmavat Media
error: Content is protected !!