Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

छत्रर सिंह खारिया बने गौ रक्षा हिन्दू दल के जोधपुर जिला उपाध्यक्ष

Reported By :
Published : June 8, 2022 9:46 PM IST
Updated : June 8, 2022 9:46 PM IST

छत्रर सिंह खारिया बने गौ रक्षा हिन्दू दल के जोधपुर जिला उपाध्यक्ष

जोधपुर/पदमावत मीडिया,गौ रक्षा हिंदू दल माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार राजस्थान में सुंदर तरीके से हो उसी प्रकार समस्त राजस्थान मे विस्तार किया जा रहा उसी मध्यत्र गौ माता की सेवा सुरक्षा व्यवस्था रक्षा सनातन धर्म संस्कृति की रक्षा समस्त हिंदू समाज की एकता के साथ राष्ट्रीय विचारधारा में समर्पित संगठन गौ रक्षा हिंदू दल का कार्यकारिणी का विस्तार समस्त राजस्थान में गौ रक्षा हिंदू दल प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत के द्वारा जिला अध्यक्ष सा कुवर सजूं सा राजपूत कि सहमति से जिला जोधपुर मे विस्तार किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज जोधपुर में छतरसिंह चौहान तहसील पीपाड जिला जोधपुर को जिला उपाध्यक्ष के पदभार पर गौ रक्षा हिंदू दल की तरफ से मनोनीत किया जाता है एवं समस्त प्रकार के स्वतंत्र प्रभार के साथ गौ माता की रक्षा सेवा सुरक्षा व्यवस्था सहित समस्त सनातन धर्म संस्कृति के कार्य हिंदू समाज के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार हो किसी भी प्रकार का उनके साथ कोई भी दुर्जन व्यक्ति परेशान करें आप अपने पद अधिकार का समस्त प्रयोग की शक्ति गौ रक्षा हिंदू दल के माध्यम से आपको बीकानेर में प्रदान की जाती हैं आशा हैं आप संगठन का समस्त जिले मे विस्तार कर सभी प्रकार से समर्पित भावनाओं सभी मिलकर काम करेंगे एसी उम्मीद के साथ आपको उज्वल भविष्य कि शुभकामनाएं जय गौ माता जय गोपाल गौ रक्षा हिंदू दल राजस्थान

Related posts

शेखावत राजस्थान युवा संघ सूरत के अध्यक्ष हुए मनोनीत

विभाग में विवादों के बीच लंबी छुट्टी पर जलदाय मुखिया, उठ रहे ये बड़े सवाल

पुष्टि मार्ग की प्रधान पीठ नाथद्वारा मन्दिर में पुरषोत्म माह के चलते गो, तिलकायत पूत्र युवराज विशाल बावा साहब नाथद्वारा पधारे।

Padmavat Media
error: Content is protected !!