Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़धर्म-संसारराजस्थानराज्य

जयकारों के साथ प्रतिष्ठित प्रतिमाएं जिनमंदिर में की विराजमान, विश्व शांति महायज्ञ में दी आहुतियां 

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : April 9, 2022 1:45 AM IST
Updated : April 13, 2022 12:41 PM IST

जयकारों के साथ प्रतिष्ठित प्रतिमाएं जिनमंदिर में की विराजमान, विश्व शांति महायज्ञ में दी आहुतियां

देवपुरा में मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य मे चल रहे श्री आदिनाथ जिन बिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का शुक्रवार को मोक्ष कल्याणक एवं प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को जिन मंदिर में विराजमान करने के साथ समापन हुआ। प्रतिष्ठाचार्य धर्मचन्द शास्त्री के निर्देशन में निर्वाण कल्याणक पूजन हुई ।पूजन पश्चात श्रावको ने निर्वाणलाडू चढ़ाया। प्रवक्ता अनिल स्वर्णकार ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव के सभी पात्रों इंद्र इंद्राणीयो ने विश्व शांति महायज्ञ में विभिन्न मंत्रोचार के साथ आहुतिया दी । मुनि अमित सागर महाराज ने आयोजक समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं उपस्थित जन समुदाय को आशीर्वचन प्रदान किया ।

डोम पांडाल अयोध्या नगरी से प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को रथ व बग्गी में विराजमान कर बैंड बाजों की भक्तिमय स्वर लहरियों के साथ गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचने पर भगवान की प्रतिमा विमल कुमार रमेश कुमार और मनीष कुमार चिबोडिया परिवार ने और नूतन नवग्रह जिनालय पर कलश विमल कुमार रमेश कुमार चिबोडिया ने चढ़ाया साथ ही पुण्यार्जक परिवारों द्वारा प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को वेदिका पर विराजमान किया गया । शाम को मुनि अमित सागर महाराज का देवपुरा से सलूंबर की ओर विहार हुआ। मुनि संघ का शुक्रवार को रात्रि विश्राम अमरपुरा और शनिवार को आहारचर्या पीलादर मे होगी।

Related posts

एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी में सूचना प्रकोष्ठ के सदस्य बने मनोज चौधरी

Padmavat Media

व्यापार मण्डल सेक्टर 5 – 6 द्वारा मतदान की अपील व शपथ ली।

बस्सी नगर निवासी राजपुरोहित स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 से सम्मानित

error: Content is protected !!