Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नर्सेज की मांगों को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन उदयपुर ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नर्सेज की मांगों को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन उदयपुर ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

उदयपुर/सतवीर सिंह ब्यूरो हेड की रिपोर्ट,नर्सिंग छात्र संगठन राजस्थान इकाई उदयपुर की ओर से सोमवार को जिला कलेक्टर उदयपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के जिला अध्यक्ष राकेश पटेल ने सरकार को आगाह किया है की एनआरएचएम 2007-08 भर्ती जो पिछले कई वर्षों से राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में लंबित है और माननीय हाई कोर्ट के 19 दिसंबर 2018 के निर्णय को देखते हुए कोर्ट के डबल बेंच में दायर याचिका को सरकार शीघ्र ही वापस लेकर 2007 -08 के बेरोजगारों को नियुक्ति देवे और जो अभी तक कई वर्षो से मेरिट बेसिस पर एवम संविदा के आधार पर होने वाली भर्ती को बंद कर लिखित परीक्षा से कम से कम 20 से 25 हजार नर्सेज की भर्ती की जाए साथ ही कोविड स्वास्थ्य सहायक, यूटीबी, एनएचएम, जैसी अन्य भर्ती का वेतनमान 7900 से बढ़ाकर कम से कम 26500 करने की मांग की है और अगर संगठन की इन सभी मांगों की शीघ्र ही पूरा नहीं किया गया तो संगठन को मजबूरन सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली या धरना प्रदर्शन किया जाएंगा ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष राकेश पटेल सहित संगठन के उपाध्यक्ष जितेंद्र तबियार, महासचिव विजयपाल मीणा, संगठन मंत्री भेरूलाल लोहार एवं लोकेश, विनोद, लोकेश मीणा सहित संगठन के अनेक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related posts

गर्भकल्याणक पर हूई पूजन आराधना, तीर्थंकर माता की हुई गोद भराई

Padmavat Media

आदिवासी दिवस पर निकली भव्य वाहन रैली………

मेघवंशी पंचांग प्रकाशक मंडल ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से की भेंट ।

error: Content is protected !!