उदयपुर 26 जून किसान महोत्सव के उद्घाटन समारोह गौण मंडी बलिचा, उदयपुर में निवेदिता जोशी(संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा की प्रदेश सचिव) द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपकर नियमितिकरण की मांग को दोहराया गया। जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं आप लोगो का काम पक्का करूंगा ,निवेदिता जोशी ने भीड को पार करके माननीय मुख्यमंत्री महोदय को लम्बित मांग से अवगत करवाया। जिस पर अशोक गहलोत ने सकारात्मक रूप अपनाते हुए आश्वत किया कि नियमितकरण की मांग लंबे समय से सरकार के ध्यान में है,तथा इस पर सरकार भी कार्मिकों के हित में ही निर्णय करेगी।
नियमतीकरण की मांग को लेकर संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा प्रदेश सचिव निवेदिता ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
Published : June 26, 2023 4:19 PM IST