पदमावत मीडिया ख़बर का हुआ असर, वितरक ने स्कूल पोषाहार कोम्बो किट की कम सामग्री पुनः लौटाई खेरवाड़ा उपखंड के पहाड़ा स्कूल का था मामल
खेरवाड़ा उपखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पहाड़ा में सरकार की और से कक्षा पहली से आठवीं तक बालको को मिड डे मील योजना में अब पोषाहार की जगह कोम्बो किट (दाल, तेल, हल्दी, धनिया, जीरा, नमक, मिर्ची) दिया जा रहा है जिसमें वितरक द्वारा दिनांक 16 जुलाई को स्कूल समय के बाद वितरण करने आपूर्तिकर्ता द्वारा वाहन आया था जिसमें विद्यालय को किट में दाल, नमक, हल्दी, तेल की जो मात्रा किट में दी जानी थी वो ग्रामीणों ओर मीडिया की मोजुदगी में चेक करने पर पूर्ण मात्रा में नहीं थी जिस पर मीडिया द्वारा उक्त मामले को पूर्ण गंभीरता से लेते हुवे कोम्बो किट में वितरक द्वारा पोषाहार में कम सामग्री देने ओर जांच कि मांग को लेकर दिनांक 17 जुलाई को पदमावत मीडिया ने ख़बर को प्रकाशित कर मामले को उच्च अधिकारियों को अगवत कराया गया था जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच भी कराई गई जिसमें वितरक द्वारा कम सामग्री देने कि बात आई, जिस पर वितरक ने कम सामग्री देना स्वीकार कर राजकीय माध्यमिक विद्यालय पहाड़ा को जो जो सामग्री कोम्बो किट में जांच टीम में कम पाई गई वो सामग्री स्कूल को पुनः दिनांक 20 जुलाई को वितरक द्वारा प्रदान कि गई, बालको की सामग्री पुनः मिलने ग्रामीणों ओर आमजन ने मीडिया का आभार जताया।