Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पहाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तीन घंटे बाद पहुॅची कोरोना वैक्सीन कतार में खडे रहे सैकड़ों ग्रामीण

पहाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तीन घंटे बाद पहुॅची कोरोना वैक्सीन
कतार में खडे रहे सैकड़ों ग्रामीण
खेरवाड़ा
खेरवाड़ा उपखण्ड़ के ग्राम पंचायत पहाड़ा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगभग तीन घंटे बाद कोरोना वैक्सीन पहुॅचने को लेकर ग्रामीणों को इन्तजार करना पडा। जानकारी के अनुसार पहाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को टिका केन्द्र होने से सुबह 8 बजे से ग्रामीणों कि कतार लगना शुरू हो गई। लगभग 450- 500 लोग कोरोना का टिका लगाने के लिये कतार में नजर आये, उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा ओर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी खेरवाड़ा को दूरभाष पर सूचना देने के बाद 11:30 बजे के करीब केन्द्र. पर टिका लेकर कर्मचारी उपस्थित हुये । टिका आने के बाद पूर्व का टिकारण का आॅनलाईन खर्च कार्य पूर्ण नहीं होने से आधा से घंटे के करीब ग्रामीणों को फिर से इन्जतार करना पड़ा। टिका आने से पूर्व एक बार तो लाईन के लिये ग्रामीणों में आपसी कहासुनी भी हो गई,जिस पर मौके पर पहाड़ा पुलिस भी पहुंची ओर लोगो को शान्त करवाया। ग्रामीणों को कहना है कि सेंसन होने के बाद भी समय पर सुविधा उपलब्ध नहीं होती है। ग्रामीणों को धुप में बैठकर टिका लगाने का इन्तजार करना पड़ता है। कई महिला, पुरुष कई किलोमीटर से खेती बाड़ी का समय होने से खेती बाड़ी ओर अपने छोटे बच्चों को घर पर छोडकर आती है। जिससे उन्हे परेशानी का सामना करना पड़ता है। उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड़ अधिकारी खेरवाडा व ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी खेरवाडा को भी दुरभाष के माध्यम से अवगत करवाया गया। टीकाकरण शाम 5 बजे के बाद तक भी चलता रहा, पीएचसी पहाड़ा पर 200 डोज ही वैक्सीन पहुंची जिससे सैकड़ों लोगो को बिना वैक्सीन जाना पड़ा, लोगो ने प्रयाप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने की भी मांग की ओर आगामी वैक्सीन समय पर सेंटर पर पहुंचाने और वैक्सीनेशन चालू करने की मांग की है ।

Related posts

समाज सेविका गीता तिवारी का अभिनन्दन

Padmavat Media

प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर आपसे में भीड़े दो पक्ष, दो लोगों की चाकू से गोदकर हत्या

Padmavat Media

पूर्व चेयरमैन सईदअहमद अंसारी के आकस्मिक निधन से ग़मगीन हुआ बिलग्राम

Padmavat Media
error: Content is protected !!