भारतीय किसान संघ ने दिया महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन
किसानों को अपनी उपज पर मिले लाभकारी मूल्य
उदयपुर/स्टेट हेड सतवीर सिंह पहाड़ा , उदयपुर 11 जनवरी 2022 को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत भारतीय किसान संघ ने उदयपुर जिले की और 26 तहसीलों में तहसीलदार महोदय एवं उपखंड अधिकारी महोदय के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को किसान के लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य को लेकर ज्ञापन सौंपा,
उदयपुर जिला प्रभारी श्री सुनील जी के दिशा-निर्देश में जिला अध्यक्ष किशोर सिंह सिसोदिया व जिला मंत्री नारायण सेवक सहित सभी तहसीलों के प्रभारी बंधुओं के नेतृत्व में सभी तहसीलों के अध्यक्ष व मंत्री सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग सेनेटाईजर एवं मास्क का प्रयोग करते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर में तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपे गये।
उदयपुर जिले की 26 तहसीलों के 196 गांव से कॉल 884 पुरुष बस्ती उत्तर महिला मिलाकर 957 कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।