Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्य

मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर जनवादी मजदूर यूनियन का धरना जारी

मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर जनवादी मजदूर यूनियन का धरना जारी

उदयपुर/ऋषभदेव सतवीर सिंह पहाड़ा स्टेट हेड, ऋषभदेव में जनवादी  मजदूर यूनियन के बैनर तले केसरियाजी कस्बे के निर्माण  मजदूरों की हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही तथा पाटुना चौक पर 9:00 बजे प्रारंभ हुआ धरना सायकाल 4:00 बजे तक चलता रहा जहा महिला एवं पुरुष मजदूर बैठे रहे।

पाटुना चौक पर मजदूरो की सभा में बोलते हुए यूनियन के सचिव ईश्वर लाल ने बताया कि 3 साल में मजदूरों के दैनिक उपयोग की वस्तुओ के भाव दुगुने से ज्यादा बढ गये है जबकि मजदूर की मजदूरी चौथाई भी नही बढ़ी है । ईश्वर लाल ने कहा कि यही चलता रहा तो मजदूर की हालत दयनीय हो जाएगी  इसलिए मजदूर की मजदूरी बढ़ना जरूरी है फिर भी नियोजक मजदूर की मजदूरी नहीं बढ़ाने की हठ कर रहे हैं । यूनियन के सदस्य बाबूलाल ने बताया कि मजदूर कूली की मजदूरी 410 रुपया और कारीगर की मजदूरी 565 रुपया प्रतिदिन होने तथा सम्मानजनक समझौता होने तक हड़ताल जारी रहेगी ।

धरने पर यूनियन के संरक्षक डीएस पालीवाल भी उपस्थित रहे। सभा में पप्पू, रमेश , नानजी भाई आदि ने विचार व्यक्त किये ।

Related posts

डूंगरपुर पुलिस ने गुजरात और राजस्थान में सक्रिय किया मुखबिर तंत्र, तो हो गया चोरी का खुलासा

Padmavat Media

श्रमण भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्म कल्याणक महोत्सव का हुआ आगाज

मां अंजनी के लाल के हर स्वरूप ने मन मोहा हवन, सुंदरकांड और ध्वजा परिवर्तन के बीच राममय हुआ वातावरण

error: Content is protected !!