रक्षा संस्थान व वन विभाग द्वारा हाथी गांव मै आज शुरू हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
जयपुर/सूर्यकान्त व्यास । रक्षा संस्थान एवं वन विभाग द्वारा हाथी गाव में पौधरोपण किया गया. गूलर, पीपल, बड़, इमली, बेर, जामुन, आम के 100 फलदाई पेड़ व राज्य पेड़ खेजड़ी व राज्य फ्लॉवर रोहिड़ा के 20 पेड़ आज हाथी गांव मे रोपे गए।
डीसीएफ वाइल्डलाइफ अजय चित्तौड़ा, एसीएफ विक्रम सिंह व रोहित गंगवाल ने पहला पौधा लग कर किया पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत । रक्षा के अध्यक्ष मनन ठोलिया ने बताया कि रक्षा अभी तक स्कूल्स, कॉलेज, आंगनवाड़ी, पब्लिक गार्डन मै करीब 2200 पौधे लगा चुका है। और 15 सितंबर के पहले तक करीब 7000 पौधे और लगाने का लक्ष्य पूरा करेगा जिनका 3 साल तक ध्यान भी रखेगा। हाथी गाव मै करीब 4 दिन तक लगातार पौधरोपण किया जाएगा और करीब 500 पौधे रोपे जाएंगे।