Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

राजस्थान में दिवाली पर सुरक्षा और यातायात को लेकर खास इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

राजस्थान में दिवाली पर सुरक्षा और यातायात को लेकर खास इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नज

जयपुर: राजस्थान में दिवाली से पहले सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. डीजीपी राजस्थान की ओर से दिवाली पर सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जाब्ता उपलब्ध कराया गया है. वहीं ट्रैफिक के इंतजाम के लिए भी प्रदेश में अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानों के साथ ही आरएसी, हाड़ी रानी बटालियन, क्यूआरटी और होमगार्ड के हजारों जवान तैनात किए गए हैं. बता दें कि सभी पुलिस अधिकारियों को गश्त करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. दिवाली पर शहर में रोशनी देखने और खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए प्रमुख बाजारों में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सरकारी इमारतों और बाजारों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं.

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव, आतंकी गतिविधियों और दीवाली के त्यौहार के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों ने देश भर में हाई अलर्ट घोषित कर रखा है. जिसके चलते राजस्थान में भी पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस मुख्यालय की ओर से भी दीवाली पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए गए है. दीवाली के त्यौहार को देखते हुए केंद्र से मिले इनपुट के चलते पुलिस मुख्यालय भी सर्तक हो गया है. केंद्रीय एजेंसियों से मिले अलर्ट के चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस की ओर से हर जिले में होटल, गेस्ट हाउस में ठहरने वालों की जांच के साथ ही एयरपोर्ट, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन पर चौकसी बरतने और सभी हाइवे-नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी कर हर वाहन की जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं प्रदेशभर में हर संदिग्ध व्यक्ति और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और सभी जिलों में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है.

दिवाली से पहले शहर में सादा वर्दी में पुलिसकर्मी जगह-जगह पर निगरानी बनाए हुए हैं. खास तौर पर बाजारों में नजर रखी जा रही है. शहर में पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने के लिए भी अतिरिक्त जाप्ता लगाया गया है. पुलिस जवानों के साथ ही होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए हैं. एडीजी लॉ एंड आर्डर हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि बाजारों में लोगों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं. शहर की सड़कों पर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात हैं. आमजन को भी जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही व्यापारियों से भी समझाइश की है कि ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. आमजन के साथ ही व्यापारियों को भी सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए जागरुक किया गया है.

आपको बता दें कि जयपुर शहर में त्यौहार को देखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. जाम की स्थिति पैदा न हो इसको लेकर ज्यादा ट्रैफिक वाली जगह को दिवाली पर वन वे किया है. बाजारों में भी खरीदारी के लिए काफी भीड़ देखने को मिल रही है. खरीददारी के साथ ही लोग रोशनी देखने के लिए भी भारी संख्या में लोग घरों से निकलते है, जिसके चलते शहर के परकोटे में पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है. जयपुर शहर में अभी ट्रैफिक व्यवस्थाओं के साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है. साथ ही हर बार की तरह इस बार भी दीवाली पर प्रदेशभर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं. वहीं पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद पुलिस अधिकारी भी पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. ऐसे में आमजन को सुरक्षित दीवाली का तोहफा देने के लिए पुलिस अपना त्यौहार सड़कों पर मना रही है.

Related posts

ट्रोले के पीछे ट्रोले की टक्कर, ट्रोले में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Padmavat Media

4 साल पहले लव मैरिज, पति से रोज झगड़ा और फिर लगा ली फांसी

Padmavat Media

जिला कलक्टर ने ओवरा कैंप का ओचक निरीक्षण किया दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Padmavat Media
error: Content is protected !!