Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

वल्लभनगर के नेताओं ने पाणुन्द को हमेशा अपने पिता की जागीर समझा – उदयलाल डांगी

वल्लभनगर के नेताओं ने पाणुन्द को हमेशा अपने पिता की जागीर समझा – उदयलाल डांगी

पाणुन्द।

वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम चरण के तहत आरएलपी से चुनाव लड़ रहे विधायक प्रत्याशी उदयलाल डांगी ने बुधवार को सुबह पाणुन्द पहुचकर अपने समर्थको के साथ पुरे गांव में जनसम्पर्क किया । बस स्टैंड से ढोल नगाड़े के साथ डांगी ने गांव में घुमकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।  गांव में लक्ष्मीनारायण मदिंर पर डांगी ने अपने समर्थको को संबोधित करते हुए कहा की  वल्लभनगर में हमेशा से वंशवाद की राजनीति चलती आ रही है। यहां जो भी आगे आना चाहता है , उसे दबा दिया जाता है। 

पाणुन्द के लिए डांगी ने कहा की यहां विकास तो कुछ भी नहीं हुआ है। विकास में पीछे धकेला गया और सबसे नीचे होने से पाणुन्द गांव वल्लभनगर का श्रीलंका बन गया है।  वल्लभनगर के नेताओं ने पाणुन्द को वोट के नाम पर अपने पिता की जागीर समझ रखा है ।  डांगी ने कहा की इस बार वंशवाद की राजनीति को खत्म करके किसान के बेटे को चुने और मुझे आशीर्वाद दे।

Related posts

गैंगरेप के आरोपित 70 वर्षीय मेवाराम को कॉन्ग्रेस ने पार्टी से निलंबित किया, सोशल मीडिया पर वायरल है अश्लील वीडियो

Padmavat Media

HM अनिल विज बोले-कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से निपटने को हम तैयार, 100% कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर

Padmavat Media

डॉ. राजेश सोलंकी हुए जीव दया सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित

Padmavat Media
error: Content is protected !!