Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

विप्र सेना ने सिरोही बाहम्ण पंचायत को लेकर बैठक का आयोजन किया

Reported By : Padmavat Media
Published : June 22, 2023 4:15 PM IST

उदयपुर 22 जून विप्र सेना की स्वागत वाटिका में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित व प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम मेनारिया के सानिध्य में हुई।विप्र सेना की कोर कमेटी में शहर जिला कार्यकारिणी व महिला शहर कार्यकारिणी उपस्थित रहीं। विप्र सेना की मीटिंग का संचालन संभाग खेल प्रभारी यशवंत पालीवाल ने किया। आगामी 25 जून को होने वाली सिरोही ब्राह्मण पंचायत में उदयपुर से अधिक से अधिक संख्या जुटाने का लक्ष्य रखा गया । शहर महामंत्री संजय बोड़ा ने बताया कि सिरोही में होने वाली ब्राह्मण पंचायत में सर्व ब्राह्मण समाज को साथ लेकर ब्राह्मण समाज की मांगों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार तक पहुंचाने के लिए बात रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम में सपरिवार पहुंचने का आह्वान किया। ब्राह्मण महापंचायत के द्वारा हम एक सामाजिक समरसता के भाव को लेकर ब्राह्मण समाज एक मिसाल के रूप में समाज में सभी वर्गों को साथ लेकर चलने और उत्थान की बात करता है। विप्र सेना के सभी ने अपने- अपने विचार रखते हुए कहा कि आगामी उदयपुर में ब्राह्मण पंचायत एक तारीख सुनिश्चित तय की जाएगी। विप्र सेना महिला शहर जिलाध्यक्ष सुरभि मेनारिया ने बताया कि कबड्डी में राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत दिल्ली में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खुशी पालीवाल व तनीषा का अच्छा प्रदर्शन करके राजस्थान की टीम का चयन किया गया। उसके पश्चात विप्र सेना की तरफ से उपरणा उड़ाकर व गुलदस्ता बैठकर बधाई व शुभकामनाएं दी गई। अतः में विप्र सेना के अम्बा लाल नागदा ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।जिसमें उपस्थित विप्र सेना के शहर जिला कार्यकारिणी व महिला कार्यकारिणी उपस्थित रही। यह जानकारी विप्र सेना के संभाग उपाध्यक्ष राजेश भट्ट ने दी।

Related posts

खिल उठा आकाश का चेहरा,आरबीएस के में कैशलेस हुआ कटे होंठ का ऑपरेशन

Padmavat Media

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी का उदयपुर में मिलन समारोह संपन्न

Padmavat Media

पीएमश्री विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखेर में विशेषज्ञों द्वारा ‘करियर डे’ वार्ताओं का आयोजन

Padmavat Media
error: Content is protected !!