नयागांव । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छाणी में प्रथम चरण के 6 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का सफल समापन हुआ। दक्ष प्रशिक्षक चेतराम मीणा ने बताया कि प्रथम चरण का समापन समारोह नयागाँव ब्लॉक के आरपी श्री हेमंत जी जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अन्य दक्ष प्रशिक्षक नितिन जैन,भद्रेश तीरगर, मुकेश कुमार मीणा ने संभागियों को प्रशिक्षण दिया। कुल 90 शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में शिक्षको को नई शिक्षा नीति तथा समता सम्वर्धन के साथ-साथ शिक्षा विभाग में हो रहे नवाचारो से रूबरू कराया गया।
शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षक-शिक्षिकाओं के समता संवर्धन हेतु छ: दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण का सफल आयोजन ।
Published : July 23, 2023 6:24 AM IST