Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

शिक्षा हर बच्चे का प्राथमिक अधिकार-डॉ. पण्ड्या

तीन दिवसीय दक्षा प्रशिक्षण संपन्न, जनजाति क्षेत्र के चयनित 49 दक्षा करेंगे बालिकाओं को शिक्षित

उदयपुर 19.07.2023 l आई.आई.एफ.एल फाउंडेशन एंव गायत्री सेवा संस्थान उदयपुर के सयुक्त तत्वावधान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु संचालित “सखियों की बाड़ी” कार्यक्रम के तहत जिले के लसाड़िया पंचायत समिति के चयनित युवाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज शहर के कासा प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुआ lइस अवसर पर राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार के पूर्व सदस्य एवम् बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र पण्ड्या ने शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए संचालित सखियों की बाड़ी कार्यक्रम की सराहना करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दक्षाओ को दी l डॉ. पण्ड्या ने बताया की शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का प्राथमिक अधिकार है, सरकारी एवम् ग़ैर सरकारी संस्थाओं को मिलकर प्रयास करना होगा तभी हर बच्चे तक उसका यह अधिकार पहुँच पायेगा lप्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आईआईएफ़एल फ़ाउण्डेशन मुंबई के प्रशिक्षण हेड प्रवीण कुमार पानेरी ने शिक्षण की विभिन्न तकनीकी जानकारी देते हुए गतिविधि आधारित शिक्षण करवाया lगायत्री सेवा संस्थान के लसाडिया ब्लॉक समन्वयक आशा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की सखियों की बाडी कार्यक्रम अंतर्गत लसाडिया पंचायत में कुल 49 केंद्र संचालित किए जा रहे है जहाँ जनजाति बच्चों की निःशुल्क शिक्षा दी जाती है l प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ के रूप में निकिता शर्मा , निशा शर्मा, जितेंद्र सिंह, खेमराज प्रजापत, हेमंत कुमार मीणा उपस्थित रहे।

Related posts

विश्व जैन संगठन की कलिंजरा जिला बांसवाड़ा इकाई का गठन

Padmavat Media

खिल उठा आकाश का चेहरा,आरबीएस के में कैशलेस हुआ कटे होंठ का ऑपरेशन

Padmavat Media

विश्व महिला दिवस: एक दिवसीय व्याख्यान

Padmavat Media
error: Content is protected !!