उदयपुर,श्री जी विहार सेक्टर 4 मे ओंकारेश्वर महादेव मंदिर का पाटोत्सव का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से मनाया गया इस भव्य प्रोग्राम में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा श्री जी विहार विकास समिति अध्यक्ष विनोद पांडे ने बताया की सुबह रुद्राभिषेक किया गया, दिन में हवन किया गया तथा मंदिर मे ध्वजा चढ़ाई गई साथ ही शाम को महा आरती की गई उसके बाद सभी भक्तों के लिए महा प्रसादी का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष केके शर्मा नरेंद्र पालीवाल मगन जोशी पवन अमरावत तथा पार्षद रमेश जैन देवेंद्र माली अमित श्रीवास्तव तथा श्री जी विहार कॉलोनी से आलोक रोहतगी एचपी शर्मा रतन खुरदिया ललित लोढ़ा अशोक उपाध्याय महिपाल चंदरावत नाथूलाल ओझा धर्मेंद्र दवे अशोक भारद्वाज महेश शर्मा रमन हेड़ा बाबूलाल पानेरी अरविंद चौबीसा कोमल अग्रवाल छगन खत्री हेमंत आमेटा अन्य सदस्यों ने मेहमानों व अन्य भक्तों की अगवानी की हवन पूजा पंडित पंकज मेहता व पंडित नरेंद्र भारद्वाज द्वारा विधि विधान से की गई
श्री जी विहार ओंकारेश्वर महादेव पाटोत्सव कार्यक्रम संपन्न
Published : July 12, 2023 12:53 PM IST