Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़धर्म-संसारमहाराष्ट्र

श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा एक साथ दो कार्यक्षेत्र शिक्षा एवं श्रमण वैय्यावृत के अंतर्गत “ग्लोबल निर्मल छात्रवृत्ति योजना” और “श्रमण उपकरण व्यवस्था”, “श्रमण आरोग्य योजना” का भव्य शुभारंभ हुआ। 

श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा एक साथ दो कार्यक्षेत्र शिक्षा एवं श्रमण वैय्यावृत के अंतर्गत “ग्लोबल निर्मल छात्रवृत्ति योजना” और “श्रमण उपकरण व्यवस्था”, “श्रमण आरोग्य योजना” का भव्य शुभारंभ हुआ। 

मुंबई | एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ग्लोबल महासभा की विमेन फोरम मध्य प्रदेश की प्रभारी श्रीमती रुचि चोविष्या जैन ने बताया कि कार्यक्रम का मंगल शुभारंभ जाने-माने गीतकार श्री रुपेश जैन ने किया अपने गीत से किया। चित्र अनावरण आगरा खंडेलवाल दिगंबर जैन समिति के अध्यक्ष श्री निर्मल जी मोठ्या ने किया। दीप प्रज्वलन परम मुनिभक्त, सरल स्वभावी श्री कमल जी एवं उनकी धर्मपत्नी निशी ठोलिया (चेन्नई तमिलनाडु) ने किया।

इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के संस्थापक अध्यक्ष, मृदुभाषी, अनेक धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के ऊर्जा स्रोत, बाबूजी श्री जमनालाल जी हपावत ( मुंबई ) ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया।

इसके बाद संस्था की कार्यक्षेत्र व कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, एकलाख एकल विद्यालय प्रोजेक्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समाज कार्य में निरंतर तत्पर, कर्मठ, सेवाभावी, सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री कमल बी जैन दिल्ली ने सबका अभिनंदन किया।

ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष 14 वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, गजपंथा तीर्थक्षेत्र के सह सचिव श्री पारस लोहाड़े ने संस्था की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम मैं आगे निर्मल छात्रवृत्ति योजना का भव्य उद्घाटन हुआ l ऑल इंडिया जैन बैंकिंग फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमल कुमार (के के) जैन उदयपुर राजस्थान

निर्मल छात्रवृत्ति योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया ,कि किन विद्यार्थियों को इस की पात्रता रहेगी और फॉर्म कब तक भरना है।

इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा के प्रेरणा स्रोत स्व.श्री निर्मलकुमार जी सेठी के पुत्र धर्मेंद्र जी सेठी, और भाई महावीर जी सेठी ने संस्था को बधाई प्रेषित की और संस्था की कार्य योजनाओं को समाज के लिए हितकारी बताया।

इस अवसर पर सफल युवा नेता और कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक श्री संजय पाटिल ने कहा कि इंसान धर्म या पद से नहीं कर्म से बड़ा होता है।

देश की सबसे बड़ी रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी पीएनसी ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रदीप जी आगरा और इंदौर से हंसमुख जी गांधी ने भी संस्था की कार्यशैली और योजनाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की।

पारस चैनल के सभी दर्शकों के सामने एक अनूठा दृश्य उपस्थित हुआ जब, राष्ट्रीय श्रमण सेवा मंत्री श्रीपाल जी गंगवाल (गेवराई) की दीक्षा पूर्व की गोद भराई ट्रेन से लाइव दर्शकों तक पहुंचाई गई।

ग्लोबल महासभा की बहुत ही सफल और प्रभावी जैन जॉब्स योजना के बारे में श्री मनीष जैन ने प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह सैकड़ों जैन साधर्मी की जॉब लाखो के पैकेज के साथ जैन जॉब्स के माध्यम से मिली ।

धर्मप्रेमी, समाजसेवी, ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय श्रमण विहार संपर्क मंत्री श्री अभिनंदन जैन (बेलगांव, कर्नाटक) ने इस अवसर पर श्रमण विहार की कार्य योजनाओं की जानकारी दी।

“श्रमण उपकरण” योजना के उद्घाटन के साथ ही धर्मनिष्ठ, परम मुनिभक्त, युवा हृदय सम्राट, ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय श्रमण आरोग्य मंत्री श्री मुकेश भवरलाल गोटी, उदयपुर ने कहा कि देशभर में 1700 दिगंबर जैन साधु विराजमान है। उनकी चिकित्सा व उपकरण में सहयोग करके ग्लोबल महासभा गौरवान्वित होना चाहती है।

गणिनी मां सुप्रकाश मति माताजी को ग्लोबल महासभा के प्रतिनिधि श्री ललित जैन ने वस्त्र प्रदान किए। माताजी ने इस अवसर पर सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा की माला और मंच के लिए सभी काम करते हैं, लेकिन पहली बार कोई संस्था है जो साधुओं के सेवा को शुरू कर रही है, उनकी आवश्यकताओं पर ध्यान दे रही है, जो कि भविष्य में धर्म व संस्कृति को जीवंत रखने में सहयोगी होगा।

संस्था के महामंत्री श्री सुरेश हिंसावत श्री तनसुख एवं श्री कमलेश जैन और जमनालाल जी की पुत्रवधू ने प्रज्ञाश्री माताजी और सुज्ञानश्री माताजी को वस्त्र भेंट किए। माताजी ने कहा कि जहां किसी के हाथ नहीं पहुंचे, जहां किसी की सोच नहीं पहुंची, वहां ग्लोबल महासभा पहुंची है। मालेगाव से श्री राजेंद्र कासलीवाल ने मताजी को वस्त्र भेंट किए।

कार्यक्रम में आगे मांगीतुंगी में 108 फीट की मूर्ति निर्माण कमेटी के महामंत्री, कई विशिष्ट संस्थाओं में पदों पर सुशोभित राष्ट्रीय तीर्थ संरक्षण एवं जीर्णोद्धार मंत्री श्री संजय जी पापड़ीवाल ने विस्तार से बताया कि शीघ्र ही ग्लोबल महासभा तीर्थ क्षेत्रों का जीर्णोद्धार प्रारंभ करेगी।

माणिकबाग पुणे में भव्य मंदिर का निर्माण कर अनेक साधुओं का चातुर्मास कराने वाली ग्लोबल वुमन फोरम की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजाताजी शाह ने सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही।

कार्यक्रम का सफल संचालन जिला परिषद स्कूल, औरंगाबाद के प्रिंसिपल और शब्दों के शहंशाह, देश के जाने-माने मंच संचालक ग्लोबल महासभा के राष्ट्रीय शिक्षामंत्री श्री प्रवीण लोहाड़े ने किया।

कार्यक्रम में आभार साधना टीवी चैनल पर कवियों की चौपाल शो की होस्ट और मिनिस्टर ऑफ फॉरेन अफेयर्स रुचि चोविष्या ने प्रकट किया।

Related posts

जालोर जिले की पूरी मेघवाल ने पैरा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड ब्रांच मैडल जीत कर प्रचम लहराया

Padmavat Media

8 साल बाद आई माता की वेल पहुंची देसूरी में।

Ritu tailor - News Editor

एडवोकेट नकुल अग्रवाल बने कृष्णा कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार

Padmavat Media
error: Content is protected !!