Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सडक़ पर चिपकाए नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी के पोस्टर

Reported By : Padmavat Media
Published : June 13, 2022 12:32 AM IST

सडक़ पर चिपकाए नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी के पोस्टर

प्रतापगढ़ । शहर के वाटर वक्र्स रोड पर रविवार दोपहर को अज्ञात लोगों ने नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी क पोस्टर चिपका दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन पोस्टर को हटाया गया। यहां वाटर वक्र्स रोड स्थित अमन नगर के बाहर रविवार को मुख्य मार्ग पर नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर उनके फोटो सहित अज्ञात लोगों ने सडक़ पर ही पोस्टर चिपका दिए गए। इस संबंध में यहां के फोटो और वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर डाले।

इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस पर पुलिस ने यहां से गुजर रहे लोगों की मदद से यह पोस्टर हटवाए गए। इस संबंध में पुलिस ने भी आसपास के इलाके में जानकारी की कोशिश की। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है। बताया गया कि यह पोस्टर करीब 100 मीटर की लंबाई में पूरी रोड पर चिपकाए गए थे। यहां से गुजर रहे कई लोगों ने इस पोस्टर को हटाया। इस संबंध में कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्रसिंह ने इस मामले में जनकारी जुटाई जा रही है। पोस्टर चिकाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में, आंगनवाडी केंद्रो पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन

दिल्ली के अलीपुर में दीवार गिरी, 5 की मौत, मलबे में मजदूरों के दबे होने की आशंका

Padmavat Media

चार सौ से अधिक यात्रियों को करवाया कुंभ स्नान

Padmavat Media
error: Content is protected !!