Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

सराड़ा मुख्यालय पर निशुल्क पशु चिकित्सा,दवाई वितरण एवं परामर्श शिविर का किया आयोजन

Reported By : Padmavat Media
Published : September 28, 2022 9:05 PM IST

सराड़ा मुख्यालय पर निशुल्क पशु चिकित्सा,दवाई वितरण एवं परामर्श शिविर का किया आयोजन।

 

श्री जीव दया ग्रुप एवं समस्त ग्रामवासीयो सराडा की ओर से उपखंड मुख्यालय सराड़ा पर निशुल्क पशु चिकित्सा,दवा वितरण एवं परामर्श शिविर का आयोजन कृष्णा घाटी तहसील रोड़ सराडा पर किया गया।

इस एक दिवसीय शिविर मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटावला मठाधीश स्वामी हितेश्ववरानंद सरस्वती थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पशु चिकित्सा नोडल अधिकारी डॉ.राजेंद्र डोरवाल ने की,विशिष्ट अथिति की श्रेणी में पशु चिकित्सा विभाग के कालूलाल पटेल,नाथूलाल मीणा,पंकज कलासुआ,पप्पू मीणा,जयललिता मीणा,परमेश कुमार मीणा,जफर खान सहित अन्य स्टाफ द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।

मठाधीश ने उद्बोधन में यहां मौजूद पशुपालकों को संबोधित करते हुए पशुपालकों को लंपी के लक्षण,सावधानियां और बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला।

इधर भारत भूमि पर गौ माता के सर्वोच्च स्थान और पूज्य होने के साथ लंपी वायरस की रोकथाम के दिशा निर्देश की पालना लिए कहा।

कार्यक्रम में सरपंच मणिलाल मीणा,उपसरपंच नावेद मिर्जा,समाजसेवी मुकेश शर्मा,किशनलाल मीणा,वार्ड पंच यशवंत पटेल,नितेश पटेल,जीव दया ग्रुप के गणेश पटेल,गौरव सोनी,कार्तिक शर्मा,महेंद्र शर्मा,लव शर्मा,योगेश पटेल,कांति टेलर,संजय सुथार,विनोद शर्मा,मुकेश पटेल,भीमराज पटेल,शंकर पटेल,हितेश शर्मा,अभिषेक लोहार,सजु सुथार,शैलेश जैन,दिनेश पटेल,भैरव टेलर,लोकेश पटेल,गजेंद्र सुथार,भोगजी प्रजापत,भावेश प्रजापत,चंदन प्रजापत,हिमांशु प्रजापत,अरुण सुथार, तनिष्क माथुर,मनीष प्रजापत,देवेंद्र प्रजापत,संदीप वेद,जितेंद्र प्रजापत सहित कई ग्रामवासियों एवं युवाओं का विशेष सहयोग रहा।

शिविर में आइसोलेशन सेंटर पर 130 पशुपालकों को 370 गोवंश के लिए लंपी किट एवं आयुर्वेदिक लड्डू वितरित किए गए।

साथ ही ग्रामवासियों ने पशुपालकों को सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने का आह्वान किया और लंपी संक्रमित लक्षण देखे जाने पर संबंधित विभाग को सूचित करने का आह्वान किया।

Related posts

जिला पुलिस अधीक्षक ने किया कल्याणपुर , बावलवाडा पुलिस थाने का निरक्षण ,

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो का नठारा में भव्य उद्घाटन

Padmavat Media

कोटा विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री एकेडेमिया कॉन्क्लेव में यशवर्धन राणावत सम्मानित हुए

Padmavat Media
error: Content is protected !!