Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूज़

सांसों का खौफनाक अंत: विधवा ने मांग भरी, बिछिया पहनी और प्रेमी के साथ मौत को गले लगा लिया, जानें- क्यों उठाया ये कदम?

Reported By : Padmavat Media
Published : July 11, 2022 7:29 PM IST

सांसों का खौफनाक अंत: विधवा ने मांग भरी, बिछिया पहनी और प्रेमी के साथ मौत को गले लगा लिया, जानें- क्यों उठाया ये कदम?

चित्रकूट । चित्रकूट में सीतापुर क्षेत्र के गांव रानीपुर खाकी में प्रेमी युगल ने एक साथ फांसी लगाकर जान दे दी। मांग में सिंदूर और बिछिया पहन कर फांसी से लटकी महिला विधवा थी। सजातीय न होने से घरवाले दोनों की शादी के लिए राजी नहीं थे। ऐसे में दोनों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रानीपुर खाकी गांव की महिला सुनीता देवी (30) के पति साधु मौर्य की तीन साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसके बाद वह मायके रानीपुर खाकी में रहने लगी। उसके सात साल की बेटी प्रीति भी है। महिला का गांव के ही कैलाश यादव के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन सजातीय न होने से घरवाले राजी नहीं थे। सोमवार सुबह दोनों का शव सुनीता के घर पर फांसी से लटकते मिले। चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि महिला ने सुहागन का श्रंगार कर रखा था। ग्रामीणों ने दोनों के प्रेम संबंध होने की बात बताई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related posts

चावंड में मुनि विकसंत सागर महाराज के सानिध्य में हुई चातुर्मास मंगल कलश स्थापना

Padmavat Media

ममता मीणा भारतीय जनता पार्टी देहात जिलामंत्री नियुक्त

ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआं खेल रहे 18 जुआंरियों को नाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!