Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

सूफी संत मस्तान बाबा कि प्रेरणा से एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर जरूरतमंदो को दे रहा है राहत 

दुःखों की सिलवटें लिए चेहरों पर लाई खुशियों की मुस्कान

  • समाज की सेवा के लिए सदैव रहेंगे तत्पर : नूर मोहम्मद मकराणी 

डूंगरपुर – नेकनीयती की किताब में कई फलसफे गढ़ दुःखी चेहरों पर मुस्कान लाने में एमएमबी ग्रुप डूंगरपुर हमेशा योगदान देते आ रहा है चाहे दीपावली, होली या ईद कौमी एकता के प्रतीक हजरत किबला मस्तान बाबा की याद में इस ग्रुप द्वारा गरीब परिवारों को हर माह निःशुल्क राशन वितरण कर उनके जीवन मे हमेशा खुशियों को लाने का कार्य किया है। ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी जो डूंगरपुर शहर मे मोटर मैकेनिक का कार्य कर रहे है , बताते है कि किसी भी नेक कार्य को करने के लिए आपके अंदर जज्बा होना चाहिए रास्ते खुद ब खुद बन जाते है,मस्तान बाबा अपने सभी चाहने वालो यही शिक्षा देते थे कि जरूरतमंद कि मदद करो और उसमे किसी भी तरह का भेदभाव मत करो आज उन्ही कि दुआओ से एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर पीड़ित मानवता कि खिदमत कर रहा हैग्रुप द्वारा लगातार सन् 2007 से सभी समुदाय के जरूरतमंद 15021 परिवारो को राशन वितरण किया जा चुका है । इन सब के अलावा वृक्षारोपण , सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी, बच्चों को प्रेरणा देने , पक्षियों के लिए परिंडे , आकस्मिक आपदाओं पर 3 बार प्रधानमंत्री राहत कोष में जिला प्रशासन के माध्यम से 11,000 हजार के बैंक डिमांड ड्रॉफ्ट भिजवाए गए हैं । ये सभी काम मस्तान बाबा की याद में भामाशाहों के सहयोग से किए जा रहे हैं । रक्तदान करने में भी हमेशा आगे रहकर रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।एमएमबी ग्रुप द्वारा 6 माह के लिए सामान्य चिकित्सालय बच्चों के वार्ड को गोद लेकर भामाशाह के सहयोग से उसके संपूर्ण रख – रखाव का जिम्मा भी लिया गया था ।एक वर्ष के लिए देवेन्द्र बालिका विद्यालय में बालिकाओं के लिए उर्दू विषय के अध्यापक की व्यवस्था भी की गई थी। एमएमबी ग्रुप के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि , हमारा मकसद यह है कि कोई भी परिवार भूखा ना सोए इसके लिए ग्रूप के सभी सदस्य लगातार प्रयासरत रहते है व जरूरतमंदो कि मदद के लिए भामाशाहो से सम्पर्क कर राहत पहुंचाते है ग्रुप द्वारा अब तक जिले भर में तीन हजार से ज्यादा बच्चों को कॉपी , पेन , पेंसिल , किताबें , स्वेटर एवं पाठ्य सामग्री वितरित की जा चुकी है । कोरोना काल मे लॉकडाउन के चलते लोगो को एक वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल था तब भी एमएमबी ग्रुप ने लोगो को भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध कराई वर्ष भर में ठंड के दिनों में फुटपाथ पर जीवन यापन कर रहे लोगो को कम्बल व जरूरतमंद लोगों के लिए ऊनी वस्त्र का वितरण भी ग्रूप कि और से किया जाता है यही नही ग्रुप कि और से वृक्षारोपण कर उनकी सार सभाल कि जाती है,ब्लड बैंक इंटीरियर डेकोरेशन व व समय – समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर 950 यूनिट से ज्यादा रक्त दान किया गया। स्वयं ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी अब तक 31 बार रक्तदान कर चुके है, ग्रुप द्वारा देवेन्द्र गर्ल्स मे चार कमरे गोद लेकर उनका कायापलट किया गया, सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम आयोजित किये जाते है,ईद व दिपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किये जाते है यही नहीं कोरोना संकटकाल मे मास्क वितरण कार्यक्रम, सामान्य चिकित्सालय के गेट पर बड़ा सेनेटाजर टनल स्थापित कर आमजन को राहत पहुंचाई। साथ ही कपड़े की थैलियों का वितरण कर प्लास्टिक का उपयोग नही करने को प्रेरित किया गया।ग्रुप अभी तक 4000 हजार से अधिक थैलियो का वितरण कर चुका है भामाशाहो का सहयोग लेकर वीर कालीबाई कालेज व देवेन्द्र बालिका विद्यालय मे आरो युक्त पानी के प्याऊ लगाये गए। सेवा के अग्रणी कार्यों के लिए नूर मोहम्मद मकरानी को जिला प्रशासन सहित अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका है जिनकी जितनी भी सराहना करे कम है।

 

  • यह हैं एम एम बी ग्रुप की टीम – 

इस नेक काम मे ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी के साथ असलम मुल्तानी, आसीफ मुलतानी,संजय शर्मा, बिलाल खान, बाबूलाल प्रजापत, हाजी अख्तर हुसैन मलिक, अब्दुल हाफिज, ,सदीप सेठिया,अब्दुल करीम मकरानी,जोयब पटेल, असलम शेर खान, जय भावसार, जयेश मकात, वसीम मकरानी,विजय भावसार, अक्षय गडिया,दक्ष ,नजीर मोहम्मद मकरानी,शेहजाद मकरानी,मुसताली दादू,जगदीश वैष्णव हमेशा तैयार रहते है। ये सभी कार्य ग्रूप बीना किसी सरकारी मदद के सिर्फ ग्रूप के सदस्य व भामाशाहो के सहयोग से लगातार करता चला आ रहा है।

 

इनका कहना है –

यह सब कार्य किबला मस्तान बाबा की कृपा से सहज ही हो जाते है वो केवल माध्यम है उनका यही लक्ष्य है कि किसी जरूरतमंद के चेहरे पर दुःख दिखाई नही दें जब लोग उनके पास उम्मीदों से आते हैं और वें केवल माध्यम बनकर खुले दिल से उनकी पूरी मदद करते हैं ।

नूर मोहम्मद मकरानी – ग्रुप संचालक

Related posts

डॉ. मुनि पदमचंद्र महाराज का 58वां जन्म दिवस तप, त्याग के साथ मनाया

Padmavat Media

वेणुगोपाल-माकन के दौरे से जयपुर में बढ़ी सरगर्मी, बोले- जल्द हल होंगे सियासी मसले, लेकिन कैसे?

Padmavat Media

1 साल में 9 लोगों से किया प्यार, फिर रेप केस में फंसाकर ब्लैकमेलिंग… महिला की करतूत से चकराया हाई कोर्ट भी

Padmavat Media
error: Content is protected !!