Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़धर्म-संसारराजस्थानराज्य

सेवा भाव प्रार्थना से ही प्रभु की कृपा प्राप्त होती है -आचार्य प्रमोद दास शास्त्री

Reported By :
Published : June 8, 2022 9:48 PM IST
Updated : June 8, 2022 9:48 PM IST

सेवा भाव प्रार्थना से ही प्रभु की कृपा प्राप्त होती है -आचार्य प्रमोद दास शास्त्री

पहाड़ा के आड़ीवली गांव में भक्त माल कथा का चौथा दिन

खेरवाड़ा/सतवीर सिंह पहाड़ा,खेरवाड़ा उपखंड के नयागांव पंचायत समिति के पहाड़ा के आड़ीवली गांव में लबाना समाज द्वारा आयोजित भक्तमाल कथा के चोथे दिन वृंदावन के आचार्य प्रमोद दास शास्त्री ने अपने मुखारबिंद से भक्तो को भक्ति मय कर दिया, चोथे दिन श्री राम की परम भक्त सबरीबाई की कथा का वाचन किया गया, आचार्य प्रमोद दास ने बताया कि सेवा भाव से ही प्रभु भगवान की असीम कृपा प्राप्त होती है, पुरुषार्थ प्रार्थना ओर प्रतीक्षा के भावों से ही मनुष्य का जीवन सार्थक होता है, गुरु के वचनों में परम विश्वास में ही श्री राम के आने की प्रतीक्षा में वर्षों लगा दिए, मतंग ऋषि के वचनों पर विश्वास करके प्रतिदिन सबरी मैया राम के आने के मार्ग को निहारती रहती थी ओर मीठे मीठे फल लाकर रखती थी, आज नहीं तो कल मेरे प्रभु जरूर आयेगे, प्रभु श्री राम में विश्वास रखते हुए प्रतिदिन प्रतीक्षा करती रहतीं है, जिसके हृदय में प्रेम जागृत हो जाता है उसी प्रेम के आकर्षण से ही प्रभु के दर्शन हो जाते है, नवधा भक्ति का कथा में विस्तार से वर्णन क़िया, नवधा भक्ति में से यदि कोई भी भक्त एक भी भक्ति पूर्ण करले तो मानव का कल्याण हो जाता है, संतो की सेवा ओर सत्संग से ही आत्मा की पूर्ण शुद्धि होती है, भक्त माल कथा के चोथे दिन कथा पांडाल में नयागांव पंचायत समिति प्रधान कमला परमार भी उपस्थित होकर आचार्य प्रमोद दास शास्त्री के मुखार बिंद से भक्त माल कथा का श्रवण किया,

Related posts

नेहल सेठी ने 99% अंक प्राप्त कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Padmavat Media

धूमधाम से मनाई दादु दयाल जयंती, दादु वाणी व सुंदरकांड का आयोजन हुआ

Padmavat Media

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के छात्र सेल का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे पीयूष सिंह पटेल

Padmavat Media
error: Content is protected !!