Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

हस्तशिल्पियों की मांग पर जिला कलेक्टर ने मेला दो दिन के लिये आगे बढ़ाया अब मेला 6 अगस्त तक चलेगा रसराज महोत्सव

हस्तशिल्पियों की मांग पर जिला कलेक्टर ने मेला दो दिन के लिये आगे बढ़ाया अब मेला 6 अगस्त तक चलेगा रसराज महोत्सव

नाथद्वारा। राजसमन्द जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने बुधवार को शहर के शिवमूर्ति परिसर में चल रहे राष्ट्रीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी रस राज महोत्सव श्रीनाथ क्राफ्ट बाजार का अवलोकन कर हस्तशिल्पियों से रूबरू हुए।सक्सेना सायंकाल मेला स्थल पहुँचे जहां विश्वास संस्थान के निदेशक शेखर कुमार, रूडा ओम प्रकाश गुर्जर एवं मयंक मोहन जोशी, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष संदीप श्रीमाली रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने अगवानी कर स्वागत किया। जिला कलेक्टर प्रतिदिन सायंकाल मेला स्थल पर होने वाली आरती में सम्मिलित हुए। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना मेला स्थल पर लगी स्टालों पर जाकर हस्तशिल्प के उत्पादों की जानकारी ली और शिल्पियों से चर्चा कर मेले के प्रति जनता के रुझान को जाना।जिला कलेक्टर निलाभ सक्सेना एवं नगर परिषद राजसमन्द आयुक्त जनार्दन शर्मा ने मेला स्थल पर लगाई गई इंदिरा रसोई के काउंटर पर टोकन लेकर भोजन किया एवं रसोई संचालक प्रकाश लोहार एवं राजू रेबारी से रसोई संचालन के सम्बध में चर्चा की ।श्रीनाथ क्राफ्ट बाजार रस राज महोत्सव में प्रतिदिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बुधवार को भारतीय कला संस्थान के कलाकारों द्वारा बेस्ट आफ राजस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे राजस्थान के प्रमुख लोकनृत्य प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में रतनदास एंड पार्टी जोधपुर ने गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू किया एवम चरी, घूमर, गोरबंद, भवई एवम कालबेलिया नृत्य से लोगो का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत मे विश्वास संस्थान की टीम ने सभी कलाकारों को उपरना पहना कर समान्नित किया गया।कार्यक्रम के अंत मे लोक कलाकारो का विश्वास संस्थान के शेखर कुमार, संदीप श्रीमाली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश एम जोशी, अशोक त्रिपाठी, योगेश श्रीमाली, भानु प्रताप सिंह, योगेश छीपा, नरेश प्रजापत, दिनेश श्रीमाली, राजू रेबारी, प्रकाश लोहार एवम साक्षी सिंह ने परम्परानुसार स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन संयोग यादव ने किया।

Related posts

नई मुंबई के पाम बीच रोड पर हिट एंड रन में दो भाइयों की मौत, आरोपी होटल मालिक की जमानत रद्द

Padmavat Media

पीईईओ नेवातलाई के अधीन रा.प्रा.वि.लिंबादरा उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ तो जिसके शुभारंभ के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Padmavat Media

वल्लभनगर के नेताओं ने पाणुन्द को हमेशा अपने पिता की जागीर समझा – उदयलाल डांगी

error: Content is protected !!