Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राज्य

12 घंटों में ऊंट चोरी की घटना का खुलासा

आज रविवार को थाना बावलवाडा ऊंट चोरी के मामले के 12 घंटों में ऊंट चोरी की घटना का खुलासा, करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर ऊंट को बरामद कर दिया। 23 जुलाई को प्रार्थी रुपा पिता हकरा निवासी महुडिया ने रिपोर्ट दी कि 12 मई की रात्रि में समय करीब 9:00 बजे प्रार्थी का एक ऊंट व काना पिता विश्राम निवासी महुडिया का एक ऊंट घर से चोरी हो गया। जिस पर दोनां ऊंटों की गांव व आस पास गांवों में तलाश की कोई पता नही चला। तलाश करते समय 19 मई को गांव के जीवा पिता शंकर ने बताया कि 12 मई को रात 10 बजे लगभग खुणादरी रोड पर रणछोड व दादु को दो ऊंटो को लेकर जाते हुए देखा था। जिस पर काफी तलाश की पता नही चला। दोनो ऊंटो की कीमत करीब 80,000 रुपये थी, कानुनी कार्यवाही को लेकर रिपोर्ट दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार के निर्देशानुसार श्री मुकेश कुमार सांखला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं श्री विक्रम सिह पुलिस उप अधीक्षक वृत ऋषभदेव के सुपरवीजन में श्री सकाराम थानाधिकारी बावलवाडा द्वारा गठित टीम को 24 जुलाई को दौराने तलाश जरिये मुखबीर सुचना मिली की रेल के जंगलो में दो व्यक्ति ऊटो को बान्ध कर बैठे है। जिस पर तलाश कर जंगलो में घेरा देकर दो व्यक्तियो को ऊटों सहित डिटेन कर उनका नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम रणछोड पिता छगन बलात निवासी महुडिया, बावलवाडा व दादु पिता दोलाजी निवासी बलिचा, पहाडा, उदयपुर होना बताया। जिस पर प्रकरण हाजा में वांछित एवं घटना करना स्वीकार करने पर बाद पुछताछ के गिरफतार कर मामले में चोरी किये गये ऊटों को बरामद कर मालिकों को सुपुर्द किये गये। बाद अनुसंधान अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

Related posts

अडिंदा में श्री पार्श्वनाथ – पद्मावती विधान ध्वजारोहण के साथ शुरू

Padmavat Media

ग्राम पंचायत परसाद व खरबर में हुआ कई विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन

Padmavat Media

काफिला रोक किसानों से संवाद करने खेत में पहुंचे जनता सेना सरंक्षक, किसान बोले धीर है, गंभीर है, यही तो ‘रणधीर’ है……..

error: Content is protected !!