Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर लोगों को भ्रमित किया: गुलाबचंद कटारिया


प्रतापगढ़ के धरियावद में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और सांसद अर्जुन मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त गण नीतियों पर चर्चा की गई.


प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के धरियावद में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और सांसद अर्जुन मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त गण नीतियों पर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया में राज्य सरकार पर जमकर प्रहार किए. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफों के पुल बांधे.

कटारिया ने कहा कि कांग्रेस ने देश में 56 सालों तक राज किया. लेकिन लोगों के घरों तक बिजली नहीं पहुंच पाई. उन्होंने कहा कि आज इंदिरा आवास जंगल में ताबूत की तरह खड़ा है. पहले लोगों को इंदिरा आवास स्वीकृत कराने के लिए प्रसाद चढ़ाना पड़ता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास में पक्के मकान के लिए 1 लाख 40 हजार रुपए सीधे खाते में आ रहे हैं. केंद्र सरकार में गरीबों के कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई वह योजनाएं पहले कभी नहीं चली थी.आज भाजपा धरियावद ज़िला कार्यसमिति बैठक में भाग लिया। बैठक में उदयपुर सांसद श्री अर्जनलाल जी मीना , पूर्व विधायक वंदना जी मीणा प्रधान, विधायक बड़ीसादड़ी ललित ओस्तवाल, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। 

 

इस दौरान कटारिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वैक्सीन के नाम पर देश को भ्रमित किया है. मुख्यमंत्री रोजाना सुबह उठकर वैक्सीन नहीं होने और टीका के मामले में भेदभाव की बात कहते हैं लेकिन प्रदेश में अब तक दो करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

Related posts

आशाधाम आश्रम ने 4 साल से अपने घर से बिछड़ी शांति बंजारा को अपने परिवार से मिलाया

Padmavat Media

“राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो – मैग्निफिसेंस अवार्ड्स”: समाज कल्याण के 5 वर्ष के जश्न में एक यशस्वी कार्यक्रम।

Padmavat Media

HM अनिल विज बोले-कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से निपटने को हम तैयार, 100% कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर

Padmavat Media
error: Content is protected !!