Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़मध्य प्रदेश

6 महीने से राशन नहीं मिलने पर आक्रोश: ग्रामीणों ने पंचायत भवन का किया घेराव, सेल्समैन पर एडवांस पर्ची काटने का आरोप

Reported By : Padmavat Media
Published : February 1, 2023 5:45 PM IST

6 महीने से राशन नहीं मिलने पर आक्रोश: ग्रामीणों ने पंचायत भवन का किया घेराव, सेल्समैन पर एडवांस पर्ची काटने का आरोप

मध्य प्रदेश के शहडोल संभाग में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला बुढ़ार जनपद से सामने आया है। ग्राम पंचायत सेजहाई में शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन ने 6 महीन से राशन का वितरण नहीं किया है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने पंचायत भवन का घेराव कर उग्र आंदोलन की चेतवनी दी है।

सेजहाई के 12 वार्डों में लगभग 335 गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार हैं। लेकिन शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन अजबेन्द्र सिंह ने पिछले 6 माह से ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया है। ग्रामीणों यह आरोप लगाते हुए पंचायत भवन का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सेल्समैन तीन-तीन माह का राशन की एडवांस पर्ची काट लिया है और राशन नहीं दे रहा, जिससे उन्हें कई बार भूखे रहना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार अनाज की पर्चियां एडवांस में देते हुए बाद में राशन देने की बात कर रहा है। राशन के लिए जाने पर कहा जाता है कि दुकान पर राशन पर्याप्त मात्रा में नहीं भेजा गया है, इस वजह से राशन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। राशन नहीं मिलने से नाराज स्थानीय लोगों ने पूर्व में भी कई बार इसकी शिकायत अधिकरियों से भी कर चुके हैं। बावजूद इसके आज तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसी से नाराज ग्रामीण अपने हक की लड़ाई लड़कर विरोध जता रहे है। वहीं इस मामले में खाद्य निरीक्षक आरएन जाटव का कहना है कि आपके माध्यम से जानकरी लगी है। इस मामले जांच करा कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

शुद्ध के लिए युद्व अभियान जारी, करीब 13 किलोग्राम सोहनपापडी नष्ट (800 ग्राम के 17 जार), घी व बादाम के लिए नमूने

Padmavat Media

एक्टर हर्ष बेनीवाल और ऋत्विक सहोरे का जिंदगी बदल देने वाले एडवेंचर से लेकर एडल्टहुड में मिलने वाले सबक तक

Padmavat Media

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी राजस्थान द्वारा समाज सेवकों का किया गया स्वागत सम्मान 

Padmavat Media
error: Content is protected !!