*कल दिनांक 31 मई, 2023 को विप्र सेना को जानकारी मिली कि शक्तिनगर स्थित पंडित जी पावभाजी नाम से संचालित रेस्टोरेंट है। रेस्टोरेंट में जो टिशू पेपर उपयोग में लिया जा रहा है उस पर रेस्टोरेंट के नाम के साथ लोगो के रूप में जनेऊ, तिलक धारी पण्डित का फोटो लगा रखा है और यह पेपर हाथ पोछने आदि में उपयोग हो रहा है। जिस पर आज दोपहर विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम जी मेनारिया, प्रदेश महामंत्री गोविंद दीक्षित के नेतृत्व में रेस्टोरेंट पहुंच कर संचालक को विरोध दर्ज कराया। ऐसे टिशू पेपर को तुरन्त बैंड करने को कहा। संचालक ने तुरन्त अपनी गलती मानते हुए सभी से माफी मांगते हुए इन टिशू पेपर को हटाकर नष्ट करने को कहा औऱ भविष्य में ऐसी कोई गलती पुनः नही होने का आश्वासन भी दिया। विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा की भविष्य में अगर बाहम्ण के मान – सम्मान बिन्दु का जब भी अपमान होगा तो विप्र सेना उसका उग्र विरोध करेगी। यह जानकारी जिला महामंत्री संजय बोड़ा ने दी। विरोध दर्ज कराने में यशवंत पालीवाल, राजेश भट्ट,भरत शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।*
रेस्टोरेंट के टिशू पेपर पर तिलकधारी पंडित का फोटो,विप्र सेना ने जताया विरोध किए नष्ट टिशू पेपर
Published : June 1, 2023 7:14 PM IST