औदिच्य समाज पाणुन्द की बैठक संपन्न
पाणुन्द।
पाणुन्द गांव में लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट औदिच्य समाज पाणुन्द की सामान्य बैठक रविवार को औदिच्य समाज के नोहरे में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता परसराम औदिच्य ने की। बैठक में समाज सुधार हेतु कई निर्णय लेते हुए यज्ञोपवित संस्कार में कपड़े प्रथा बंद करने की चर्चा कही गई। लक्ष्मीनारायण मंदिर औदिच्य समाज ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मीलाल डूंगावत ने बताया की देवझूलनी एकादशी को समस्त औदिच्य समाज पाणुन्द के सभी लोगों को ठाकुर जी की रामरेवाड़ी में हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। कार्यक्रम में औदिच्य समाज पाणुन्द की सभी निजी संपत्ति पर सरंक्षण व विकास कार्य हेतु चर्चा की गई।
वहीं औदिच्य समाज द्वारा बनाए गए नर्व निर्मित महिला स्नान घर का उद्घाटन जगदिश पिता पन्नालाल डूंगावत परिवार द्वारा किया गया। बैठक़ में समाज सुधार व औदिच्य समाज के संगठन को मजबुत करने हेतु सभी ने अपने विचार विमर्श रखें। बैठक के अंत में महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान उदयपुर में रहने वाले पाणुन्द के औदिच्य समाज के सभी युवा व बुजुर्गो ने भी पहुंचकर हिस्सा लिया।