Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग की सराड़ा ब्लॉक की चार सड़को का पूर्व सांसद के मुख्य आतिथ्य में हुआ शिलान्यास |

Reported By : Padmavat Media
Published : July 20, 2023 9:04 PM IST

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग की सराड़ा ब्लॉक की चार सड़को का पूर्व सांसद के मुख्य आतिथ्य में हुआ शिलान्यास।

पदमावत मीडिया उदयपुर सुरेश कुमार मीणा

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा चार सड़को का शिलान्यास कार्यक्रम स्टेरिंग कमेटी सदस्य,पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक,सराड़ा प्रधान बसंती देवी मीणा ने की, विशिष्ट अथिति में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश लाल चौधरी,पूर्व जिपस.मण्डल अध्यक्ष शिवलाल मीणा जिपस.केशवलाल कटारा,ब्लॉक उपाध्यक्ष फ़ुलशंकर मीणा,सरपंच संघ प्रतिनिधि मुकेश मीणा,यूथ कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष नीतेश मीणा,यूथ विधानसभा अध्यक्ष दिलीप कटारा,वरिष्ठ नेता रतनसिंह राणावत,कांतिलाल जैन,पंसस नागेंद्र कटारा,सेवादल अध्यक्ष सुभाष चोबिसा,मण्डल उपाध्यक्ष गोतमलाल मीणा,परसाद सरपंच बदकी देवी मीणा,सरसिया सरपंच ललित कुमार मीणा,नाल हलंकार सरपंच वर्षा देवी मीणा,खोड़ी महुडी सरपंच संगीता मीणा,भँवर लाल मीणा,एडवोकेट प्रकाश मीणा खोड़ी महुडी,माधवलाल कलाल डेलवास,सरपंच प्रतिनिधि भेरूलाल मीणा केजड़,रामलाल मीणा खोड़ी महुडी,उप सरपंच गणेश लाल मीणा सरसिया,थावर चंद मीणा नाल हलंकार, उपाध्यक्ष अमर सिंह मीणा,पारस कटारा,देवीलाल मीणा,हरीश मीणा,मानसिंह मीणा,सुनील मीणा,प्रभुलाल मीणा,राजकुमार मीणा व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता भानु प्रकाश दाहिमा,सहायक अभियन्ता डीएन सिंह,पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रैक्टर लक्ष्मीलाल कलाल उपस्थित थे।योजना के तहत 2 करोड़ रुपये की लागत से बीटी सड़क निर्माण खेरकी मेन रोड़ से विजयनगर तक 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा,2 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से बीटी सड़क निर्माण खोड़ी महुडी रोड़ से झालर देवी तक 4.50 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा,50 लाख रुपये की लागत से केजड़ छात्रावास से ज़ोरा फला तक 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा,1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से मेन रोड़ सरसिया से मुण्डला तक 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा।

यह कार्य पूर्ण होने पर क्षेत्र के उक्त गावों की दूरी कम हो विकट समस्या का स्थाई समाधान होगा एवं जनता का आवागमन सुलभ होकर जनता को राहत मिलेगी।

कार्यक्रम का संचालन भँवरलाल मीणा किया।

Related posts

हिमाचल राज्य के पंचायती राज विभाग के सदस्यो ने की ग्राम पंचायत धींगाणा की एक्सपोजर विजिट

Padmavat Media

फतेहसागर पाल पर जल कुंड और फव्वारों की दुर्दशा, शौचालय बेहाल, प्रशासन की उदासीनता पर उठे सवाल

Padmavat Media

जितेन्द्र सिंह राजपूत ने 10 वीं कक्षा में 77.17 प्रतिशत बनाकर प्रथम स्थान।

Padmavat Media
error: Content is protected !!