अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन
उचित मूल्य दुकानदारों के तहसील अध्यक्षों की हुई बैठक
नाथद्वारा। निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होगा। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन पुरजोर तैयारियों में जुटा है। गुरुवार को जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी द्वारा जिले के उचित मूल्य दुकानदारों के तहसील अध्यक्षों की बैठक ली गई। बैठक में दुकानदारों को अवगत कराया गया कि 15 अगस्त से उचित मूल्य दुकानों पर खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को निशुल्क फूड पैकेट पोस मशीन द्वारा वितरित किए जाएंगे। बैठक में जिला रसद अधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त दुकानदार वितरण स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें ताकि वितरण में कोई परेशानी ना आए। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण क्षेत्र के महंगाई राहत कैंप में पंजीकृत सबसे वृद्ध महिला द्वारा किया जाएगा। बता दें कि उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा फूड पैकेट की आपूर्ति भी प्रारंभ हो चुकी है ताकि 15 अगस्त से पहले सारी तैयारियां पूरी की जा सके और वितरण में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।