राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो ने आयोजित किया मानव अधिकार उत्सव एवं मेगा इवेंट
रायपुर । ‘राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो’ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष घासी भारद्वाज के कुशल नेतृत्व और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी (यूथ विंग) विजय खूँटे के प्रयासों से दिनांक 28 फरवारी 2024 को वृंदावन हॉल, सिविल लाईनस, रायपुर (छत्तीसगढ़) में ब्यूरो द्वारा ‘राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो ने मानवाधिकार उत्सव एवं मेगा इवेंट’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में देशभर से ब्यूरो के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता रायपुर सांसद सुनील सोनी की उपस्थिति रही। मोहित गुप्ता के साथ इन सभी गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।
कार्यक्रम के दौरान कई सामाजिक मुद्दों पर, जैसे मानवाधिकार को बढ़ावा देने के तरीके, भ्रष्टाचार-अपराध को रोकने के तरीके, कानून एवं संविधान, आदि के बारे में जानकारी दे कर नागरिकों की जागरूकता बढ़ाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान गा कर किया गया। आगे बढ़ते हुए, छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश गीत की एक सुन्दर प्रस्तुति भी हुई।
एक टाइकांडो टीम ने एक झांकी प्रस्तुत करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई और साथ ही साथ सामाजिक संदेश भी दिया जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार, अपराध, जुल्म जैसी सामाजिक बुराइयों का विरोध प्रदर्श दिखाया।
राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के तहत पंजीकृत एक गैर सरकारी संगठन है, जिसे मोहित गुप्ता द्वारा 2018 में स्थापित किया था।
ब्यूरो का उद्देश्य वंचित वर्ग के उत्थान के लिए काम करना, उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा करना, निष्पक्ष रूप से सही को न्याय दिलाना, समाज में प्रचलित सभी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ काम करके नैतिक समाज का निर्माण करना है।
मोहित गुप्ता ने कहा कि ब्यूरो द्वारा किया गया कार्य छत्तीसगढ़ प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत के कई राज्यों में प्रचलित है हालाकि छत्तीसगढ़ में ब्यूरो की कार्य सक्रियता सराहनीय हैं।
इस मेगा इवेंट में उपस्थित शासन-प्रशासन के मुख्यातिथियों ने ब्यूरो की कार्य प्रणाली एवं योजना की प्रसंशा की। ब्यूरो के साथ सहयोग दे कर उन्होंने मानवाधिकार उल्लंघन, भष्टाचार और अपराध के खिलाफ की ब्यूरो की लड़ाई में अपनी अहम भुमिका निभाई। साथ ही, ब्यूरो से जुड़े रह कर अपना सहयोग व समर्थन भी सुनिश्चित किया।
राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो के मानवाधिकार उत्सव एवं मेगा इवेंट’ में रायपुर सांसद सुनील सोनी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित शाहू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरजीत सिंह छाबड़ा, इंस्पेक्टर स्पेशल सेल (पुलिस, छत्तीसगढ़) लेखधर दिवान तथा महापौर प्रतिनिधि परमिता सरकार समेत अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित हुए। इन सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जहां सांसद सुनील सोनी ने महिलाओं के अधिकारों पर बात करते हुए अपने संवाद के दौरान कहा की ब्यूरो महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक कर समाज में बेहतर स्तर पर लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का सराहनीय प्रयास कर रहा है वैसे ही जैसे सरकार करती है। वहीं परमिता सरकार- महापौर प्रतिनिधि एवं रक्षिता वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक ने ब्यूरो में महिलाओ की सहभागिता को देखते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है की वह ब्यूरो का हिस्सा बन कर योगदान सुनिश्चित कर पायेंगे।
साथ ही, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित शाहू ने अपनी टिप्पणी में ब्यूरो के कार्य और गतिविधियों की अनुशंसा करते हुए कहा की हर वो लड़ाई जो ब्यूरो लड़ता हैं सिर्फ समाज कल्याण और जनहित के लिए करता है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं बसना विधानसभा प्रभारी अमरजीत सिंह छाबड़ा भी भागीदार रहे। उन्होंने जनता को ब्यूरो से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कैसे ब्यूरो लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर के सशक्त बनाता है। उनके अनुसार, ब्यूरो की इस मुहिम में लोगों को बड़ चढ़ कर भागीदार बनना चाहिए।
इंस्पेक्टर लेखधर दिवान (स्पेशल सेल, पुलिस छत्तीसगढ़) ने भी मौजूद ब्यूरो सदस्यों को पुलीस प्रशासन की व्यवहार नीति एवं जनता और पुलीस कैसे एक दूसरे का सहयोग करते हैं इससे अवगत कराया। साथ में मिलकर अपराध को कैसे रोका जाए इसकी भी शिक्षा प्रदान की।
छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष, घासी भारद्वाज ने कहा कि ‘राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध एवम् भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो’ केवल अपने नाम ही से नही बल्कि अपने काम व गतिविधियों से कीर्तिमान् है। उन्होंने ब्यूरो के उद्देश्य को बताते हुए यह भी कहा की ब्यूरो सबसे अधिक प्राथमिकता लोगों को उनके संवैधानिक मानवाधिकार दिलाने, जागरूकता फैलानें और इंसाफ की लड़ाई लड़ने को देता है।
ब्यूरो अन्याय, अपराध और भ्रष्टाचार को मिटाने और समाज में सुधार लाने के अपने उद्देश्य में दृढ़ है। यह उन लोगों के लिए आशा की किरण है जिनके अधिकारों का उलंघन हुआ है। ब्यूरो अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़ा है।