Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थानशिक्षा

चितौड़ा में दो दिवसीय एफएलएन आधारित कार्यशाला आयोजित

Reported By : Padmavat Media
Published : March 15, 2024 11:02 AM IST

चितौड़ा में दो दिवसीय एफएलएन आधारित कार्यशाला आयोजित

संवाददाता कृष्ण कुमार डामोर
नयागांव । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितौडा में ब्लॉक स्तरीय एफ एल एन कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में मुख्यत नई शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षा में आए नवाचारों पर चर्चा की गई।साथ ही गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा कई गतिविधियां भी करवाई गई। केआरपी भद्रेश तिरगर ने भाषागत कठिनाइयां एवं भाषा शिक्षण में गतिविधिययों पर चर्चा की । इनके साथ टीम के दक्ष प्रशिक्षक के रूप में जितेंद्र यादव, प्रियंक पाटीदार , अखिलेश परमार अनिल यादव आदि ने भी विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के समापन के अवसर पर अध्यापिका नानी पटेल द्वारा प्रशिक्षण के समग्र पहलुओं पर सार प्रस्तुत किया। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित प्रशिक्षण में नयागांव ब्लॉक के 200 अध्यापकों ने भाग लिया।

Related posts

राजस्थान को नंबर एक बनाने का लक्ष्य निर्धारित करें संस्था प्रधान – आयुक्त

समावेशी वॉकथान के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

जीवन को शक्तिशाली बनाने के लिए प्रवचन नहीं,

error: Content is protected !!