Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

किशोरी व महिला सलाह एव सहयोग केन्द्र हमकदम के सार्थक प्रयास

किशोरी व महिला सलाह एव सहयोग केन्द्र हमकदम के सार्थक प्रयास

सलुंबर। पिछले माह फरवरी में जिले के थाना झल्लारा में पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने किशोरी व महिला सलाह एवं सहयोग केन्द्र हमकदम कार्यालय का उ‌द्घाटन किया जिसमे महिलाओ व किशोरियो के साथ होने वाले अत्याचारो व शोषण के विरूद्ध सरकार व पुलिस मुख्यालय की ओर से किए जा रहे प्रयासो से स्थिति में काफी सुधार हुआ है कभी कभार किसी हिंसा या शोषण का शिकार पीडित पुलिस तक नहीं पहुंच पाते है, ऐसे लोगों को न्याय दिलाने के लिए हमकदम सेतु का कार्य कर रहा है। हमकदम कार्यकर्ता हेमा व प्रियंका द्वारा माह फरवरी में प्रचार व प्रसार गतिविधीयो में कुल 09 विभागो के साथ अलग अलग समय पर मिलकर बातचीत की गयी विभिन्न स्कुलो में हमकदम के काम की जानकारी दी गयी तथा जिला महिला सहायता समिति की बैठके कर विभिन्न हिंसा से पीडित 52 प्रकरणो मे सलाह/मार्गदर्शन कर निःशुल्क सलाह दी जाकर 35 प्रकरणो का निस्तारण किया गया जो निम्न प्रकार है- घरेलु हिंसा -13 सइबर क्राइम-02

Related posts

सुमित्रा कुंवर राजपूत ने 12 वीं कला वर्ग में 87.60 प्रतिशत बनाएं, दांतीसर विद्यालय का किया नाम रोशन।

Padmavat Media

सकल दिगंबर जैन समाज ने दीक्षार्थी विनोद कुमार हूमड की गोद भराई की । 

Padmavat Media

ग्राम पंचायत चावण्ड में हुआ घर-घर कचरा संग्रहण हेतु ई रिक्शा का उद्घाटन।

Padmavat Media
error: Content is protected !!