Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

जीएसटी कर संग्रह बढ़ाने एवं लंबित जीएसटी रिटर्न भरवाने पर की चर्चा

Published : March 29, 2024 10:27 PM IST

जीएसटी कर संग्रह बढ़ाने एवं लंबित जीएसटी रिटर्न भरवाने पर की चर्चा

उदयपुर, 29 मार्च। राज्य जीएसटी विभाग उदयपुर द्वारा कर भवन में जीएसटी कर संग्रह बढ़ाने एवं करदताओ को लंबित रिटर्न भरवाने के लिए प्रेरित करने हेतु कर विशेषज्ञों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। राज्य कर विभाग की ओर से अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) मनीष बख़्शी और संयुक्त आयुक्त रवींद्र जैन ने अपने विचार रखे। विभाग ने इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटनेट्स ऑफ़ इंडिया एवं उदयपुर टैक्स बार एसोसिएशन से भी 31 मार्च से पूर्व करदाताओं को लंबित जीएसटी जमा करवाने हेतु एवं लंबित जीएसटी रिटन्र्स भरवाने में सहयोग का आह्वान किया। जीएसटी रिटर्न समय पर नहीं भरने से करदाताओं को अनेक जटिलताओं का सामना करना पड़ता है, सभी करदाता समय पर जीएसटी भरकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनेंगे। बैठक में कई चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, एडवोकेट्स, टैक्स प्रैक्टिशनर्स सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में आईसीएआई शाखा अध्यक्ष सीए रौनक़ जैन, पूर्व शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक संचेती, सीए हितेश भदादा, सीए सौरभ गोलछा, सीए अंकित जैन, यशवंत कोठारी, दीपक प्रजापत आदि सम्मिलित हुए।सभी कर विशेषज्ञों ने मार्च माह में लंबित जीएसटी टैक्स कलेक्शन और लंबित जीएसटी रिटर्न भरवाने में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। जीएसटी विभाग से कई अधिकारी भी मीटिंग में उपस्थित रहे। अगले दो दिवस में बैंक जीएसटी जमा करने हेतु खुले रहेंगे। निल टर्नओवर का जीएसटी रिटर्न केवल एसएमएस द्वारा भी भरा जा सकता है और पेनल्टी से बचा जा सकता है।

Related posts

बड़े बाबा मूलनायक पद्मप्रभु भगवान पर महामस्तकाभिषेक हुआ

Padmavat Media

श्री जी विहार ओंकारेश्वर महादेव पाटोत्सव कार्यक्रम संपन्न

Padmavat Media

उदयपुर की डॉ. भूमिका बनी जेएनवीयू के संगीत विभाग की अध्यक्ष

error: Content is protected !!