Padmavat Media
ताजा खबर
महाराष्ट्र

श्री आदिनाथ युवा मंडल देवपुरा द्वारा किया गया होली स्नेह सम्मेलन आयोजित,

श्री आदिनाथ युवा मंडल देवपुरा द्वारा किया गया होली स्नेह सम्मेलन आयोजित, होली की नई परिभाषा की पहल

मुंबई । श्री आदिनाथ युवा मंडल, देवपुरा द्वारा 50 वर्षों में प्रथम बार होली स्नेह सम्मेलन निसर्ग रिसोर्ट विरार, मुंबई में आयोजित किया गया। जो सकुशल सफल रहा वहीं इस सफलता के पीछे मैनेजिंग कमेटी ने सभी का तन मन धन से सहयोग करना बताया है। होली स्नेह सम्मेलन में बच्चों महिलाओं में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और एंकरिग जादूगर का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिंसमे सभी ने इसका आंनद लिया राजस्थानी गानों पर लोग जमकर झूमे वहीं मंच पर बुलाकर सभी का परिचय करवाया गया। वहीं जहां आजकल लोगो में होली के त्योहार को लेकर हुड़दंग करके कपड़े फाड़ के और रंग के साथ होली खेली तो वहीं श्री आदिनाथ युवा मंडल, देवपुरा द्वारा होली को सांस्कारिक और मर्यादित तरीके से होली खेली कर होली की नई परिभासा की पहल की है और होली स्नेह सम्मेलन को लेकर लोगो मे उत्साह का उमंग देखने को मिला साथ ही लोगो ने इस प्रकार के कार्यक्रम को प्रत्येक वर्ष करवाने की इक्छा भी जाहिर की महालक्ष्मी केटरिंग के द्वारा तैयार किये गए शुद्ध सवादिष्ठ भोजन का सभी ने भरपूर आनंद लिया। होली स्नेह सम्मेलन में पूरे गांव ने बिना किसी भेदभाव बीगर किसी राग द्वेष से परिवार के साथ मस्ती भरी होली का आनंद लेकर एकता का परिचय दीया वहीं सभी के सहयोग और समर्थन के लिए होली मैनेजिंग कमेटी ने आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया है। देवपुरा प्रवासी मुंबईवासीयों का प्रथम होली स्नेह सम्मेलन का आयेजन को सफल बनाने में प्रकाश करमावत एवम अरविंद झगड़ावत दोनो ने पहल करते हुए मैनेजिंग कमेटी के अथक प्रयास से सभी के सहयोग से आयोजन को सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। साथ ही मैनेजिंग कमेटी के मनीष चिबोडिया, प्रकाश करमावत, विमल चिबोडिया, अरविंद विरार, राजू पलावत, पूरण गरडिया, महावीर एस. चिबोड़ीया, गोविंद करमावत, पवन अदवासिया, नीरज जावदीया, हरीश एस. चिबोडिया, नरेश मुलुंड, दीपक गरडिया का विशेष सहयोग रहा।

Related posts

दिशा मामले में केंद्रीय मंत्री राणे, उनके बेटे से पुलिस ने पूछताछ की : नौ घंटे बाद बाहर निकले

Padmavat Media

पातरा चॉल घोटाले में शरद पवार को भी घेरने की तैयारी? भाजपा विधायक ने की जांच की मांग

Padmavat Media

मुंबई में मां के पास सो रही नवजात का हुआ अपहरण, पुलिस ने किडनैपर को पकड़कर बरामद की बच्‍ची

Padmavat Media
error: Content is protected !!