Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

राजस्थान दिवस पर राज्यपाल की बधाई और शुभकामनाएं

राजस्थान दिवस पर राज्यपाल की बधाई और शुभकामनाएं

जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान दिवस (30 मार्च) की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने राजस्थान दिवस पर जारी अपने संदेश में कहा है कि ‘राजस्थान’ नाम ही मन में गौरव की अनुभूति कराने वाला है। भक्ति और शक्ति का संगम यह वह प्रदेश है जहां के कण-कण में त्याग, तपस्या और बलिदान की गाथाएं समाहित है। उन्होंने कहा कि राजस्थान महाराणा प्रताप की शौर्य धरा है। मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व दान करने वाले भामाशाह की यह भूमि है। पन्नाधाय के त्याग और बलिदान की अनूठी गाथा अपने में संजोए यह धरती रामदेवजी, गोगाजी, मां करणी जैसे लोक देवी-देवताओं और मीरा, दादू, संत पीपा जैसे संत-महात्माओं की पुण्य धरा है। यह वह वीर भूमि है, जहां स्वतंत्रता का बीज कभी मुरझाया नहीं।

श्री मिश्र ने कहा कि राजस्थान स्थापना दिवस मात्र एक दिवस नहीं है। यह दिवस सद्भाव की हमारी संस्कृति को सहेजने का है। संकल्पित होकर राजस्थान के सर्वांगीण विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का है। उन्होंने कहा कि राजस्थान दिवस पर प्रदेश के चहुंमुखी विकास का संकल्प लेते हुए इसे देश का अग्रणी राज्य बनाने में सभी जन सहभागी बनें।

Related posts

न्यू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ प्रदेश स्तरीय पत्रकार व उदयपुर जिले के पत्रकारों का हुआ सम्मान

Padmavat Media

नुपूर शर्मा के खिलाफ 20 जून को हुए प्रदर्शन में उकसाने के लिए लगवाए थे नारे, पाकिस्तान से सामने आ सकता कनेक्शन

Padmavat Media

RAJASTHAN CORONA UPDATE: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 141 नए मामले हुए दर्ज, 5 मरीजों की हुई मौत

Padmavat Media
error: Content is protected !!