लोकसभा चुनाव से पहले गींगला पुलिस ने 6 वारंटी आरोपियों को किया गिरफ्तार
सलूंबर । जिला पुलिस अधिक्षक अरशद अली सलूंबर के दिशा निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक, सलूम्बर वृत्ताधिकारी हितेश मेहता के सुपरविजन में आगामी लोकसभा चुनाव को मध्यनजर रखते हुए स्थाई गिरफ्तारी वारंट के विरुद्ध चलाए जा रहे। विशेष अभियान के क्रम में सोमवार को गींगला थानाधिकारी पूनम चंद्र खॉट ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के मुकदमा नम्बर 787/2015 में गिरफ्तारी वारन्टी कन्हैयालाल पिता वरदा मीणा, परता पिता नवला मीणा, हरजा पिता वरदा मीणा, हिरा पिता नवला मीणा, दौलत पिता हरजा मीणा, देवा पिता हरजा मीणा सर्वनिवासीयान कोट फला टामटिया कांट छापर पुलिस थाना गींगला, जिला सलूम्बर को गिरफ्तार कर किया गया। जो न्यायालय में पेश किया जायेगा। गठित टीम में गींगला थानाधिकारी पूनम चंद्र खाॅट, कांस्टेबल शैलेन्द्रकुमार, कांस्टेबल शोभाराम, (विशेष स्थाई वारन्टी टीम), थाना कुण कांस्टेबल नवीन विशेष स्थाई वारन्टी टीम द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया।