महिलाओं ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
सतरंगी सप्ताह के तहत महिला रंगोली का हुआ आयोजन
मतदाता जागरूकता के साथ महिलाओं ने लिया मतदान का संकल्प
सलूंबर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस, 26 अप्रैल, 2024 को मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में “सतरंगी सप्ताह” मनाया जा रहा है। सहायक निर्वाचन अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत एवं स्वीप प्रभारी दिनेश पाटीदार के निर्देशन पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो महिलाओं ने आमजन को मतदान का संदेश दिया। जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सलूंबर जिले में महिला रंगोली का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल वितरित कर 26 अप्रैल को मतदान करने एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक ले जाने का आह्वान किया। आशा सहयोगिनियों एवं आंगनबाड़ियों ने इस मौके पर मतदाता जागरूकता संदेशों पर आधारित रंगोली सजाई एवं इसके बाद प्रतिभागियों के साथ मतदाता प्रेरक नारे लगाते हुए जिला स्वीप टीम ने केवाईसी, सी-विजिल, वीएचए एवं सक्षम एप की भी जानकारी दी
हेला होली का गठन बस्सी झुंझावत में बीएजी की बैठक हुई जिसमें मतदान प्रतिशत वृद्धि की योजना बनाई गई एवं मतदान दिवस पर हेला टोली की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। डांगीवाड़ा में बूथ अवेरनेस ग्रुप व पीईईओ की बैठक हुई जिसमें मतदान अधिकाधिक करवाने के बारे में कार्ययोजना बनाई गई। बीएलओ की बैठक आयोजित सहायक निर्वाचन अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने प्रात 11 बजे सराड़ा मुख्यालय पर सराड़ा, जयसमन्द व सेमारी के अधिकारियों व बी एल ओ की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। अपरान्ह 3 बजे सलूम्बर पंचायत समिति सभागार में सलूम्बर व गिंगला क्षेत्र के अदिकरियों व बी एल ओ को बैठक में आगामी चुनाव से संबंधित निर्देश दिए।