14
राजस्थान पुलिस दिवस समारोह के उपलक्ष्य में उदयपुर पुलिस ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
उदयपुर । जिले में पुलिस दिवस समारोह 2024 के अवसर पर फतहसागर की पाल पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन वादन किया गया। दरअसल पुलिस दिवस समारोह 2024 के अवसर पर आमजन व युवाओं के पुलिस से जुडाव व पुलिस को नजदीक से समझने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस तारतम्य में उदयपुर पुलिस द्वारा मंगलवार शाम फतहसागर की पाल पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की स्वर लहरियों का वादन किया गया। जिसमें महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज उदयपुर अजयपाल लांबा, जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाडा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरवाडा अंजना सुखवाल सहित जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में बाहरी संख्या में आमजन व उदयपुरवासियों ने शरीक होकर पुलिस बैण्ड द्वारा पेश की गई मनमोहक प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। मंच का संचालन आरजे सूरी व पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी ने किया।