Padmavat Media
ताजा खबर
लाइफ & साइंस

तुलसी भारतीय चिकित्सा पद्घति में वैक्सीन

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : November 13, 2024 2:26 PM IST
Updated : November 14, 2024 11:46 PM IST

तुलसी भारतीय चिकित्सा पद्घति में वैक्सीन 

संवाददाता दीपक शर्मा 
कानोड़। नगर पालिका क्षेत्र स्थित विद्या निकेतन उ.प्रा.विद्यालय में मंगलवार देव प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी पूजन कार्यक्रम किया गया। प्रत्येक अभिभावक तक तुलसी पौधा पहुंचाया गया ताकि घर परिवार में भी तुलसी पूजन हो । विद्यालय के आचार्य दीदी ने विधि-विधान से तुलसी पूजन करवाई। आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य वक्ता आचार्य दीपक शर्मा ने कहा कि तुलसी केवल पौधा नहीं है, भारतीय चिकित्सा पद्घति में यह प्राणदायक वैक्सीन ही है जो हमें आरोग्य देती है। इसलिए तुलसी प्रत्येक परिवार में होनी चाहिए। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा चलाए जा रहे घर घर तुलसी वितरण अभियान की प्रशंसा करते हुए प्रधानाध्यापक राजेन्द्र व्यास ने कहा कि विद्यार्थी सनातन परंपरा का संवाहक है ओर तुलसी हमारी माता । इसलिए आपने इस कार्यक्रम को सफल बना कर माता का मान बढाया है । कार्यक्रम का संचालन आचार्य शुभम जोशी ने किया। विद्यालय में दिन भर नगर के महिला-पुरुष तुलसी पौधा लेने आते रहे सभी ने तुलसी की पूजा की ओर तुलसी को सम्मान के साथ घर ले गए। विद्यालय की छात्राओं ने आगन्तुक महिला-पुरुष को तुलसी का महत्व बताया ।

Related posts

जीवन जीने की आशा खत्म…. ” अंगदान में मिला लीवर ” ओर जिंदगी को किया वेलकम

Padmavat Media

गुजरात ड्रोन महोत्सव

Padmavat Media

क्यों असफल हो रहे हैं ग्राम पंचायत

Padmavat Media
error: Content is protected !!