खेत के कुएं पर लगी पानी की मोटर हुई चोरी
रिपोर्ट : हितेश पालीवाल
धरियावद । उपखण्ड क्षेत्र में पारेल निवासी देवीलाल पिता कचरू लोहार ने धरियावद थाने में रिपोर्ट दी जानकारी के अनुसार देवीलाल लोहार का खेत नलवा में है जहां रात्रि को कुएं में 5 HP पॉवर कि मोटर लगी हुई थी अज्ञात चोर चोरी कर अज्ञात ले गए प्रार्थी देवीलाल रात्री को लगभग 7-8 बजे तक स्वयं कुए पर थे उसके पश्चात घर पर चले जाने के बाद मोटर चुरा ली गई। घटना को लेकर धरियावद थाने में रिपोर्ट दी गई।