हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 12 दिसम्बर को: प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओ मे उत्साह, बढ़ चढ़कर ले रही भाग
छोटूसिंह रावणा वं महावीर सांखला एंड पार्टी देगी भजनो की प्रस्तुति
सिरोही। निकटवर्ती पाडीव कस्बे में श्रीं हनुमान मंदिर जिणोद्वार प्राण प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना का तीन दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन की तैयारिया पूरी हो चुकी है कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों मे भारी उत्साह देखा जा रहा है. विशेष कर युवाओं मे ज्यादा जोश व कार्य करने की लग्न देखी जा रही है। यह महोत्सव समस्त ग्रामवासियो के तत्त्वावधान मे 10 दिसम्बर मंगलवार को शुभारम्भ होगा और 12 दिसम्बर गुरुवार को फ़ले चुनड़ी (महाप्रसादी) के साथ ही कार्यक्रम की पूर्णाहुति होंगी। पाडीव मे प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामवासियो की और से भव्य तैयारिया की गई है। सभी चढ़ावे के लाभार्थियों को भी उनके चढ़ावे कब ओर कौन से दिन होगा उसकी सुचना ट्रस्ट के सदस्य जीतेन्द्र सिंह सोलकी व निरु रावल की ओर से दे दी गई है। प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पुरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया है और प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत भजन संध्या व अन्य आयोजन के लिए पांडाल भी बन चुके है.निरु रावल ने बताया की तीन दिवसीय महोत्सव मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिसमे बड़ी संख्या मे साधु संत भाग लेंगे उसके अलावा गांव पाडीव के प्रवासियो का आवागमन शुरू हो चुका है। रावल ने कहा की शाम को प्रतिदिन महिलाओ की ओर से मंगला गीत की प्रस्तुति दी जा रही है जिसमे सभी समाज की महिलाए बढ़ चढ़कर भाग ले रही है। सोलंकी बताते है की हमारी उम्र मे हमने कभी ऐसा गांव मे कार्यक्रम नहीं देखा जो हम तीन दिनों मे अभूतपूर्व व ऐतिहासिक प्रतिष्ठा होने जा रही है उसे देखेंगे जिसमे ग्रामीणों मे एकजुटता व अखंडता देखने को मिल रही है उन्होंने कहा की मंदिर प्रतिष्ठा को लेकर प्रचार प्रसार हेतु जिले के प्रत्येक गांवो मे होर्डिंग लगवाए जा चुके है ओर आसपास के गांवो मे संत महात्माओ व सामाजिक सरोकार को देखते हुए आसपास गांवो मे आमंत्रण पत्रिका भी दी जा रही जिससे हमारे गांव पाडीव मे अधिक से अधिक संख्या मे भक्तगण पधारकर दर्शन व महाप्रसादी का लाभ ले सके। सोलकी ने बताया की हनुमान जी प्रतिष्ठा की पत्रिका जहाँ दी जा रही है उस गांव की महिलाए वधामना कर पत्रिका ग्रहण कर रही है. कुल मिलाकर तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गो मे भारी उत्शाह है।