पुलिस मुख्यालय परिवार द्वारा नौ सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भावभीनी विदाई
पुलिस महानिदेशक ने सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए
भोपाल । पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं से माह दिसंबर में सेवानिवृत्त नौ कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी। डीजीपी ने सभी को प्लांट एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके विभिन्न स्वत्व (क्लेम) भुगतान के आदेश भी प्रदान किए गये।
नवीन पुलिस मुख्यालय भवन कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार, चंचल शेखर सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे।
पुलिस मुख्यालय से सेवानिवृत्त कार्यवाहक निरीक्षक (एम) एससीआरबी शाखा अजय चतुर्वेदी, कार्यवाहक सहायक अधीक्षक कार्मिक शाखा मनोरमा सोन, कार्यवाहक सूबेदार (एम) लेखा शाखा श्री गोविंदराम वर्मा, कार्यवाहक सूबेदार (एम) विसबल शाखा रोधश्याम त्रिपाठी, उपनिरीक्षक (एम) कल्याण शाखा बी.के. गुप्ता, उपनिरीक्षक सीआईडी शाखा अमर सिंह, उपनिरीक्षक (एम) सीआईडी शाखा राजाराम सूत्रकार, कार्यवाहक उपनिरीक्षक सीआईडी शाखा रोडसिंह वर्मा तथा कार्यवाहक उपनिरीक्षक (एम) केन्द्रीय आवक जावक विजया अहिरवार को पुलिस मुख्यालय परिवार ने शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉ.अंशुमान अग्रवाल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यकाल पर प्रकाश डाला। विदाई समारोह में मौजूद अधिकारियों ने सेवानिवृत कर्मचारियों की मेहनत और लगन की सराहना की।






